close
मध्य प्रदेश

शहडोल में तलवार से दो भाईयों की हत्या, बचाने पहुंचा तीसरा भाई भी गंभीर घायल, आरोपियों ने थाने में सिरेंडर किया, मृतक ने वीडियो मैसेज दिया

Shehdol case
Shehdol case

शहडोल / मध्यप्रदेश के शहडोल में जमीन विवाद को लेकर तलवार से हमले कर दो सगे भाईयों को मौत के घाट उतार दिया गया जबकि घटना के दौरान बचाने पहुंचे बड़े भाई पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया जिसकी हालत नाजुक बताई जाती है घटना के बाद मुख्य आरोपी सहित अन्य ने पुलिस थाने जाकर आत्म समर्पण कर दिया। खास बात है मरने से पहले छोटे भाई ने मोबाइल पर वीडियो के माध्यम से पूरी घटना रिकॉर्ड कर दी थी। जबकि पुलिस अधीक्षक ने केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को लाइन हाजिर कर दिया है।

यह घटना जिले के बलबहरा गांव की है सोनू उर्फ राकेश तिवारी और उसका छोटा भाई राहुल तिवारी 21 अक्टूबर, मंगलवार को शाम अपनी ऑटो पार्ट की दुकान में दिया रखने आए थे तभी आरोपी अनुराग शर्मा, धनेश शर्मा, नयन पाठक, नीलेश कुशवाह और उनके अन्य साथी तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर दुकान पर आ धमके और सभी ने एकसाथ दुकान पर दिया जला रहे दोनों भाईयों पर तलवार से हमला कर दिया इस बीच जानकारी मिलने पर उनका बड़ा भाई सतीश तिवारी भी वहां भाईयों को बचाने आ पहुंचा, यह देख आरोपियों ने उसपर भी हथियारों से हमला कर दिया और तीनों को मरणासन्न जानकर मौके से भाग गए।

इस खूनी वारदात में राकेश तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि राहुल तिवारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, लेकिन उससे पहले राहुल ने घायल अवस्था में ही मोबाइल पर वीडियो के माध्यम से पूरी घटना रिकॉर्ड करा दी,और उसमें मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा समेत अन्य सभी आरोपियों के नामों का उल्लेख भी कर दिया।

बताया जाता है इस हमले के दौरान पहुंचे सतीश तिवारी की हालत भी नाजुक बताई जाती है जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस के मुताबिक तिवारी और शर्मा परिवार दोनों ही बलबहरा गांव के रहने वाले है। दोनों पक्षों में एक जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है, फिलहाल यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले को लेकर पहले राकेश तिवारी ने अपने भाईयों के साथ अनुराग शर्मा के साथ मारपीट भी की थी, तभी से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है। इसके अलावा दोनों ही परिवार गांजे के अवैध धंधे से भी जुड़े है, उनके खिलाफ पुलिस में भी मामले दर्ज है इस अवैध कारोबार को लेकर भी दोनों के बीच बर्चस्व की लड़ाई है।

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद अनुराग तिवारी सहित उसके अन्य साथियों ने बुढ़ार थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है जबकि पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!
Exit mobile version