-
कोरोना पाजिटिव के नाम पर मानसिक प्रतारणा झेल रहे युवक ने दी पुलिस को आत्महत्या की चेतावनी
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हाल में क्वारेंटाइन में रहते एक युवक की खुदकुशी की घटना को ज्यादा समय नही बीता है अब एक अन्य युवक ने कोरोना पाजीटिव बताये जाने से प्रताणित होकर पुलिस को आत्महत्या की चेतावनी दी है।
ग्वालियर के उपनगर मुरार में रहने वाले एक युवक ने अपने पड़ोसी से तंग आकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। उसका कहना है कि पड़ोसी उसे और उसके पूरे परिवार को कोरोनावायरस का पॉजिटिव बता कर गाली गलौज ही नही कर रहा बल्कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रहा है। उसने मुरार थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है।
पीड़ित कपिल सोनी का कहना है उसका बड़ा भाई संजीव सोनी 26 अप्रैल को छोटी बहन प्रीति सोनी को सागर कार से छोड़ने गया था इसके लिए उसने कलेक्ट्रेट से विधिवत ईपास हासिल किया था।
देर शाम वह 26 अप्रैल को ही ग्वालियर आ गया और नियम के अनुसार अपने आपको दूसरे मकान में होम क्वॉरेंटाइन कर लिया लेकिन पड़ोसी मुकेश सोनी उसके पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव बता कर परेशान कर रहा है और टोकने पर गाली गलौज और मारपीट की धमकी देने पर उतर आता है।
इससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है कपिल सोनी ने रविवार को वायु सेना के कर्मचारी द्वारा कोरोनावायरस के चलते की गई आत्महत्या का हवाला देते हुए कहा है कि उसे इसी तरह झूठा बदनाम किया गया तो वह भी आत्महत्या कर लेगा।
मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मच गया उन्होंने तुरत फुरत कार्यवाही करते हुए पुलिस बल को फरियादी के पड़ोसी मुकेश सोनी के घर भेजा और उसे हड़काते हुए पुलिसिया भाषा में समझा भी दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से मुकेश हड़बड़ा गया और उसने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में अपनी हरकत से बाज आने का भरोसा दिया है।