close
मध्य प्रदेशसागर

दबंगों ने युवक को पीटपीट कर मार डाला, छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा नहीं करने पर की हत्या, 13 पर मामला दर्ज, कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी

Rajinama case Sagar
Rajinama case Sagar

सागर / सागर जिले के खुरई कस्बे के गांव बरोडिया नौनागिर में एक 18 साल के अनुसूचित जाति के युवक की दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी साथ ही बचाने आई मां के साथ भी आरोपियो ने मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया। बताया जाता है मृतक की बहन से छेड़छाड़ की परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी यह दबंग युवक उस मामले में राजीनामा करने के लिए लगातार धमकी दे रहे थे। पुलिस 9 नामजद और 4 अन्य के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसमें से 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि परिवारजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ सख्त कार्रवाई और उनके मकान तोड़ने की मांग की है।

बताया जाता है गुरुवार को विक्रम सिंह ठाकुर, कोमल सिंह ठाकुर आजाद सिंह ठाकुर समेत अन्य लोग घर आए थे। मृतक की बहन ने बताया मेरे साथ पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में उनके खिलाफ मैंने पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया था। इसी प्रकरण में यह लोग राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मां ने कहा भी था कि राजीनामा कर लेंगे।लेकिन यह लोग धमकाकर घर से चले गए।

मृतक की बहन ने बताया मेरा भाई नितिन अहिरवार (18 साल ) उन्हें बस स्टैंड के पास मिल गया। जहां उन्होंने भाई नितिन को पकड़कर उसके साथ जमकर मारपीट की। विवाद की खबर मिलने पर मेरी मां मौके पर पहुंच गई और बीच बचाव कर उन्हें मारने से रोकने लगी तो उन्होंने मां के साथ भी मारपीट की,जिससे उनका हाथ टूट गया मैं गई तो मेरा मोबाइल छीन लिया और अभद्रता करने के साथ मेरे साथ भी मारपीट की। उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर इतना पीटा कि वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। बेहोश होने के बाद भी वह भाई के साथ मारपीट करते रहे। घटना के बाद हमारा परिवार भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मारपीट में मां घायल हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खुरई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 नामजद और 4 अन्य आरोपियों के खिलाफ 302 समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। जिसमें विक्रम ठाकुर विजय ठाकुर कोमल ठाकुर आजाद सिंह ठाकुर लालू खान इस्लाम खान गोलू सोनी वहीद खान नफीस खान सहित 4 अन्य को आरोपी बनाया है जिसमें से तीन नामजद और 4 अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इधर मृतक के परिजनों रिश्तेदार और ग्रामीनो ने कड़ी कार्यवाही के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके मकान तोड़े जाने की मांग की है।

जबकि एडीशनल एसपी लोकेश सिंह के मुताबिक यह हत्या रंजिशन हुई है खुरई पुलिस ने हत्या का प्रकरण कायम कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश जारी है घटना स्थल की पुलिस के साथ एफएसएल टीम ने तफ्तीश की है और साक्ष्य जुटाए है जबकि सुरक्षा के मद्देनजर बरोदिया गांव और आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।

इधर अनुसूचित जाति के इस युवक के हत्याकांड की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें प्रदीप अहिरवार अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस अनु.जाति विभाग, जगदीश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सागर,तुलाराम अहिरवार जिला पंचायत सदस्य सागर, देवेंन्द्र तोमर महामंत्री म.प्र.कांग्रेस एवं लोकमन कुशवाहा सह प्रभारी सागर को शामिल किया गया है कमेटी को संपूर्ण घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी एकत्रित कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Tags : Crime
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!