ग्वालियर- ग्वालियर पुलिस ने एक अंतरज्यिीय तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब सात लाख रूपये का गांजा बरामद किया हैं। आरोपी कमलेश सेन लंबे अर्से से दूसरे राज्यों से गांजा तस्करी कर उत्तरी म.प्र. के सीमावर्ती जिलों में सप्लाई करने में लगा हुआ था। स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में कमलेश को 50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गांजे की अंतराष्ट्रीय बजार में कीमत सात लाख रूपये के आसपास हैं।
कमलेश सेन नाम के इस तस्कर के कब्जे से 50 किलो गांजा बरामद किया। गांजा तस्कर कमलेश सेन ने बताया कि ग्वालियर समेत यूपी के सीमा से सटे शहरों में यूपी के शहरों से बड़े पैमाने पर ड्रग्स खपाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस कमलेश को रिमांड पर ले शहर में कहां कहां गांजा और दूसरे ड्रग्स के ठिकाने कहा हैं। कंपू पुलिस ने कमलेश के खिलाफ नारको टिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी हैं। पुलिस अब उसके सहयोगियों की तलाश में जुट गई हैं।