ग्वालियर– ग्वालियर किले से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली युवक किले के सुसाइड प्वाइंड कहे जाने वाली जगह तेजी से अपनी एक्टिवा दौडाता हुआ आया और एक्टिवा सहित करीब तीन सौ फुट गहराई में चट्टानो से टकराता हुआ जा गिरा। जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से पर वीरेन्द्र सिंह सिसौदिया उसका नाम लिखा हुआ है। पुलिस इसी नाम के आधार पर उसकी विनयनगर इलाके में परिवार को तलाशने का काम कर रही है ।
जिस समय युवक ने किले से छलांग लगाई उस समय नीचे बसी रिहायसी बस्ती में रहने वाली एक युवति ने इस घटनाक्रम को देखाता था ।युवक ने आत्महत्या क्यो और किन कारणो से की है इसका पता नही चला है एफएसएल टीम और पुलिस के अधिकारी मामले की तह में जाने की कोशिश कर रहे है। गौरतलब है कि किले के इस सुसाईड पाइंट से अकसर युवा वर्ग के लोग आत्म हत्या करते रहते है ।यहां किले की कुछ दीवार भी टूटी हुई लेकिन गाडी सहित छलांग लगाने का ये संभवत पहला मामला है।