इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक बड़ी घटना सामने आई है यहां रहने वाले पति पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।इस दौरान बनाए गए वीडियो में युवक कह रहा है कि हमारे माता पिता और भाई हमें घर से निकलना चाहते है क्या बेटियां होने गुनाह है जिससे दुखी होकर हम जहर खाकर मर रहे हैं। बताया जाता है युवक के माता पिता इस दौरान बेटे की शिकायत करने कलेक्टर की जनसुनवाई गए थे।
घटना मंगलवार की शाम इंदौर के द्वारिकापुरी में घटी यहां के कुंदननगर रहने वाले हेमंत ढोलिया (35 साल) और उसकी पत्नी पूजा ढोलिया (30 साल) दोनों को लेकर उनका जेठ जितेश अस्पताल लेकर पहुंचा और उसने वहां डोक्टरों को बताया कि दोनों ने जहर खा लिया है लेकिन चेकअप के बाद डॉक्टरों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया जबकि हेमंत की सांसे चल रही थी उसे गंभीर स्थिति में एमवाई अस्पताल में भर्ती किया गया।
बताया जाता है हेमंत और उसका भाई जितेश घर में ऊपर और नीचे वाले पोर्शन में रहते है घर जो पिता के नाम है उसमें जितेश पार्टीशन करना चाहता है जबकि हेमंत इसके लिए राजी नहीं था। जहर खाने के दौरान जो वीडियो सामने आई है उसमें सेल्फी मोड पर वीडियो रिकॉर्ड करते हेमंत कहता दिख रहा है हमारे माता पिता और भाई हमें परेशान कर रहे है हमारे दो बेटियां है हमने उनके बाद ऑपरेशन करा लिया बेटी होना क्या गुनाह है परेशान होकर हम यह दवाई खा रहे है हम चाहते है तीनों को यानि माता पिता और भाई को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए,वीडियो में दिख रहा है कि पूजा एक कोने में बेसुध बैठी हुई है जिससे लगता है उसने पति से पहले ही जहर खा लिया था। जितेश के जीजा ने यह वीडियो देखकर जीतेश को इसकी खबर की थी और बताया उसके पास अभी यह वीडियो आई है।
जानकारी के मुताबिक हेमंत ने कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में शिकायत की थी मंगलवार को वह गए थे उन्होंने बताया था कि कि उसके माता पिता और भाई उसे परेशान कर रहे है और उसके परिवार को घर से बेदखल करना चाहते है उनके मुताबिक अपर कलेक्टर ने मामला इधर उधर करना चाहा कोई कार्यवाही नही हुई। जबकि हेमंत की पत्नी ने प्रशासन को कार्यवाही नहीं करने पर जहर खाकर मरने की चेतावनी भी दी थी। साथ ही माता पिता और जितेश भी मंगलवार को कलेक्ट्रेड अपने बयान देने गए थे और जब शाम को जितेश अपने बयान दे रहा था उसी बीच उसे यह खबर मिली थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही मृतका पूजा का पोस्टमार्टम कराया है वही युवक हेमंत की हालत ठीक नहीं है हालात सुधरने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी साथ ही पुलिस उसके परिवारजनों से भी पूछताछ करेगी।