close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

येचुरी ने ट्रम्प के आने का किया विरोध, कहा गरीबी नही गरीब को हटाने, नफरत फैलाने और देश को पूंजीवादी देशों के हाथों बेचने का काम कर रही है मोदी सरकार

  • येचुरी ने ट्रम्प के आने का किया विरोध

  • कहा गरीबी नही गरीब को हटाने, नफरत फैलाने और देश को पूंजीवादी देशों के हाथों बेचने का काम कर रही है मोदी सरकार

ग्वालियर– ग्वालियर आये माकपा नेता सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा हैकि देश मे नफरत हिंसा और तनाव का वातावरण पैदा किया जा रहा है।

सरकार गरीबी की बजाय गरीब को हटाने का काम कर रही है सरकारी संस्थाएं पूंजीवादी देशों को बेची जा रही है।

देश के ऐसे वातावरण और आर्थिक मंदी के दौर में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के आगमन का हम घोर विरोध करते है और देश और संविधान बचाने के लिये गांधीवादी तरीके से हम सभी पार्टीयां एकजुट होकर जन आंदोलन करेंगे।

ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये माकपा नेता येचुरी ने कहा कि सीएए, एनपीए और एनआरसी जैसे कानून लागू करने से पहले सरकार इस पर पुनर्विचार करे इससे देश मे तनाव और नफरत का वातावरण निर्मित हो रहा है।

उन्होंने कहा देश आर्थिक मंदी बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है सरकार मानने को तैयार नही है इस सरकार ने बड़े कारपोरेट का 5 लाख करोड़ का कर्जा माफ कर दिया और दूसरी तरफ कर्जे से लदा किसान आत्महत्या कर रहा है।

माकपा नेता येचुरी ने मोदी सरकार को घेरते हुए साफ कहा कि यह सरकार पब्लिक सेक्टर की सरकारी संस्थाओं को पूंजीवादी देशों को बेच रही है ट्रम्प को दिखाने के लिये हम विकसित देश है।

गरीबों की झोपड़ी के आगे दीवाल खडी की जा रही है जिससे स्पष्ट है इस सरकार का मकसद गरीबी नही गरीबों को हे को हटाने का है।

उन्होंने कहा जिस देश की नीति साम्राज्यवादी है उंसके राष्ट्रपति ट्रम्प का आगमन इस आर्थिक लूट को तेज करने के अलावा कुछ नही है।

येचुरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि देश और देश के संविधान की रक्षा के लिये सभी पार्टीयां एकजुट होकर जन आंदोलन खड़ा कर रही हैं इसी कड़ी में हम यह आये है जो महात्मा गांधी के सिविल ऑर्डीनेन्स आंदोलन का एक नया रूप होगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!