- बागपत में यमुना नदी में नाव पलटी, डूबने से 25 की मौत
- राहत काम में देरी से लोगों में गुस्सा जाम लगाया, किया पथराव
बागपत – उत्तर प्रदेश के बागपत क्षेत्र के काँटा गांव के पास यमुना नदी में एक नाव पलटने से नाव में सवार करीब 50 लोग पानी में डूब गये, जिसमें 25 लोगों के मरने की खबर है बताया जाता है यह नाव हरियाणा से बागपत आ रही थी।
घटना आज सुबह 7.30 बजे की है एक नाव में सवार होकर करीब 50 लोग यमुना नदी के जरिये हरियाणा से बागपत आ रहे थे जब यह नाव काँटा गांव के पास पहुँची तभी यह दुर्घटना हूई और एकाएक नाव पानी के बीच पलट गई जिससे नाव में बैठे लोग जो किसान और मजदूर बताये जाते यमुना नदी में डूबने उतराने लगे चीखचिलाहट के बीच आसपास के ग्रामीणो ने प्रशासन को खबर की लेकिन राहत और बचाव काम देरी होने से 25 लोगों की पानी में डूबने से दुखद मौत हो गई बताया जाता है बचाव दल ने 10 लोगो को निकाल लिया है और अभी भी रेस्क्यू आँपरेशन जारी है।
लेकिन बचाव कार्य में देरी होने से वहां मौजूद लोगो का गुस्सा फ़ूट पड़ा और उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया जब पुलिस और प्रशासन ने उसको हटाने की कोशिश की तो लोग भड़क गये और दोनों के बीच टकराव की नौबत आ गई इसी बीच पथराव शुरू हो गया जिसमे पुलिसकर्मी और दो मीडिया कर्मियों के घायल होने की खबर है, इधर उत्तर प्रदेश सरकार ने म्रतको के परिजनो को 2 – 2 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।