close
दिल्लीदेश

सरकार के बुलावे पर रेसलर्स ने खेलमंत्री से की मुलाकात, रखी 5 शर्ते, बृजभूषण की गिरफ्तारी पर पैच, सरकार ने 15 जून तक का समय मांगा

Anurag Thakur
Anurag Thakur

नई दिल्ली/ केंद्र सरकार के बुलावे पर रेसलर्स की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मीटिंग हुई करीब 6 घंटे तक यह बैठक चली जिसमें पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के साथ 5 मांगे रखी। बताया जाता है अन्य मांगों पर तो सहमति बनती दिखी लेकिन बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर पैच फंस गया है। जिसके चलते खेल मंत्री ने रेसलर्स से 15 जून तक का समय मांगा हैं।

जैसा कि शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह के साथ साक्षी मालिक और बजरंग पूनिया की उनके निवास मुलाकात हुई थी और करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में बातचीत के बीच बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर बात अटक गई थी और उन्होंने इस मामले में कानून का हवाला देते हुए कानून को अपना काम करने नसीहत पहलवानों को दी थी जबकि अमित शाह पहलवानों की अन्य मांगों पर विचार करने को तैयार थे बाद में यह मीटिंग फेल हो गई और दोनों पहलवान वापस आ गए बताता जाता है हालाकि विनेश फोगाट बैठक में नही गई लेकिन वह भी गिरफ्तारी से कम पर राज़ी नहीं थी खास बात रही जाते समय अमित शाह ने उन्हें यह बातचीत गोपनीय रखने को कहा था वही पहलवानों ने भी सोचा होगा जब बात कुछ बनी ही नही तो फिर किसी से क्या कहे लेकिन यह बात लीक हो गई और कुछ मीडिया चैनलों ने उड़ा दिया कि रेसलर्स का सरकार के साथ समझोता हो गया है और वह आंदोलन वापस ले रहे है बबाल के बाद बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक ने इसका खंडन किया और कहा जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।

बताया जाता है रेसकर्स के आंदोलन को लेकर अब सरकार बेक फुट पर आ गई है और लगता है वह किसी भी हालत में इस आंदोलन को खत्म करने की फिराक में है बताया जाता है अमित शाह की तरफ से बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक को मंगलवार को फोन किया गया और कहा कि सरकार उनसे फिर बातचीत करेगी वह उनके आमंत्रण का इंतजार करें लगता है इसके बाद अमित शाह ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को कहा कि वह पहलवानों से बात कर इस मामले को निबटाएं, यही वजह रही कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 12.14 बजे अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया और उसमें लिखा सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है इसके बाद आज फोन मिलने पर पहलवान दोबारा बैठक के लिए सहमत हो गए लेकिन इस बार उन्होंने अपने साथ आंदोलन में शामिल प्रमुख साथियों और खाप और किसान नेताओं को इसकी जानकारी दे दी थी।

आज बुद्धवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके बंगले पर साक्षी मालिक और बजरंग पूनिया पहुंचे लेकिन विनेश फोगाट आज भी नही गई। करीब 6 घंटे की मैराथन बैठक हुई जानकारी मिली है रेसलर्स ने खेल मंत्री के सामने 5 मांगे रखी पहली भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव निष्पक्ष कराएं जाए, दूसरी WFI की अध्यक्ष महिला को बनाया जाए,तीसरा बृजभूषण के परिवार रिश्तेदार और कोई संबंधी कोई भी फेडरेशन का पदाधिकारी नही बनाया जाए, चौथा 28 मई को पहलवानों पर दर्ज FIR वापस ली जाए और रेसलर्स की पांचवी और अंतिम मांग थी कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो। लेकिन लगता है अनुराग ठाकुर ने अन्य मांगों पर तो अपनी सहमति दे दी लेकिन बृजभूषण की गिरफ्तारी पर फिर से बात अटक गई और घंटो समझाने के बाद भी पहलवान टस से मस नहीं हुए जानकारी मिली है कि बाद में खेल मंत्री ने उन्हें 15 जून तक इसपर विचार कर उन्हें बताने का भरोसा दिया है।

एक तरफ मोदी सरकार 5 महिने से चले आ रहे पहलवानों के आंदोलन को नजरंदाज करती रही लेकिन आज इस आंदोलन को समाप्त कराने पर क्यों तुली हुई है? इसके कई कारण सामने आए है बताया जाता है बीजेपी के अंदर से ही अब चिंता जताई जा रही है जो पार्टी बेटी पढ़ाओ बेटी बड़ाओ की बात करती थी वह महिला पहलवानों के साथ पुलिस की बर्बरता से महिलाओं के निशाने पर आ गई है पार्टी की दो सांसद मेनका गांधी और श्रीमती मुंडे ने इससे पार्टी की छवि बिगड़ने का हवाला देते हुए जल्द पहलवानों से बात करने की बात कही और यह भी कहा इस आंदोलन को यहां तक पहुंचने ही नही दिया जाना चाहिए था महिला सांसद के साथ ही बीजेपी के कई नेता अंदर खाने इसका असर 2024 के चुनाव में पड़ने का हवाला भी दे रहे है और खाप पंचायत और किसानों के साथ आने से इसका असर हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हो सकता है लेकिन सबसे बड़ा कारण जो राजनेतिक जानकार बता रहे है, वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 जून से 24 जून तक यूएस अर्थात अमेरिका का दौरा और राष्ट्रपति बॉर्डन से उनकी मुलाकात है इस बीच पीएम कई मीटिंग और कार्यक्रम अटेंड करेंगे और उनके कई जगह संबोधन भी होंगे साथ ही वह भारतीय मूल के लोगो के बीच भी जाएंगे चूकि रेसलर्स का यह आंदोलन और उनके साथ बदसलूकी की खबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंच चुकी है यहां तक की अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और पहलवानों की सुरक्षा को कहा है जबकि भारतीय कुश्ती फेडरेशन को भंग करने की चेतावनी भी दी गई है बताया जाता है पीएम के यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के दौरे से पहले सरकार इस मामले का पटाक्षेप करने की कोशिशों में जुट गई है वह नही चाहती कि प्रधानमंत्री के यूएस के दौरे में इसको लेकर कोई सबाल उठाया जाएं समझा जा रहा है इसीलिए अब सरकार अपनी तरफ से वार्ता के लिए पहलवानों को खुद बुला रही हैं।

इसके बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा पहलवानों से अच्छे और सदभावना पूर्ण वातावरण में चर्चा हुई है उनकी कुछ मांगे है उनमें से कई हम मानने को तैयार है कुछ पर हमें अपने वरिष्ठ नेताओं से बात करना है हमने रेसलर्स को 15 जून तक का समय दिया है हमें विश्वास है जल्द उसका निबटारा भी हो जायेगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!