close
दिल्लीदेश

अमित शाह से मिले रेसलर्स, नौकरी ज्वाइन करने से सस्पेंस, पुनिया के दूसरे ट्वीट से स्थिति साफ, बृजभूषण की गिरफ्तारी और इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी

Wrestlers Strike
Wrestlers Strike

नई दिल्ली / केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद खबरें आ रही थी कि रेसलर्स का आंदोलन समाप्त हो गया है या उन्होंने वापस ले लिया है। इन पहलवानों के रेल्वे की नोकरी ज्वाईन करने से आंदोलन पर सस्पेंस पैदा हो गया है। लेकिन साक्षी मालिक और बजरंग पूनिया ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि न्याय मिलने के साथ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। जबकि बजरंग पूनिया के दूसरे ट्वीट ने काफी हद तक स्थिति साफ कर दी हैं।

शनिवार की रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निवास पर आंदोलन कर रहे रेसलर्स की करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली, काफी मुद्दों पर चर्चा हुई और अमित शाह ने बातचीत के दौरान कहा कि कानून को अपना काम करने दे उसका फैसला आयेगा उसके मुताबिक कार्यवाही होगी।

इस मुलाकात के बाद खबर आई कि पहलवानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है, और महिला पहलवानों ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली हैं। चुकि साक्षी मालिक सहित अन्य पहलवान जो रेल्वे में नोकरी करते है उनके ड्यूटी ज्वाइन करने से यह बात पुख्ता भी लग रही थी। लेकिन ट्वीट के जरिए पहलवानों ने आंदोलन वापस लेने का जोरदार तरीके से खंडन करते हुए कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के साथ उसपर कड़ी कार्यवाही नही होती तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

महिला पहलवान साक्षी मालिक ने ट्वीट कर कहा है कि आंदोलन खत्म होने की खबर बिल्कुल गलत है इंसाफ की लड़ाई में हम में से कोई भी पीछे नहीं हटा है, सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को निभा रही हूं इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी कृपया कोई गलत खबर ना चलाएं।

जबकि न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए साक्षी मालिक ने कहा कि यह सही है हमने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला हमारी एक ही मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाएं और जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा इससे साफ है कि दंगल जारी है बड़े आंदोलन की तैयारी हैं।

जबकि आंदोलन में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि, आंदोलन बापस लेने की बात कोरी अफवाह है यह खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही है हम न पीछे हटे है और ना ही हमने आंदोलन बापस लिया हैं महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने (बापस लेने) की बात भी झूठी है इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

बजरंग पूनिया का एक दूसरा ट्वीट और सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, 15 ..15 रूपये के मेडल बताने वाले अब हमारी नोकरी के पीछे पड़े है हमारी जिंदगी दांव पर लगी है उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी है अगर नौकरी इंसाफ के आगे बांधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम 10 सैकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे।

Tags : MovementWrestler

Leave a Response

error: Content is protected !!