नई दिल्ली/ हरियाणा में ठीक चुनाव से पहले देश के जानी मानी रेसलर विनेश फोगाट और रेसकर बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर विनेश फोगाट ने कहा कि जब उन्हें आंदोलन के दौरान घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर हर पार्टी ने उनका साथ दिया, और वह महिला खिलाडियों की सुरक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगी। कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों ने रेल्वे के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस ने शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा सबसे पहले वह देशवासी और मीडिया का धन्यवाद करना चाहती हूं साथ ही कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि बुरे समय पर ही पता चलता है कि कोन साथ में है आंदोलन के दौरान जब हम सड़क पर थे तो हमें घसीटा जा रहा था तब बीजेपी को छोड़कर हर पार्टी हमारे साथ थी मैं गर्व करते हूं कि आज मैं ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी हैं।
कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद विनेश ने कहा कि बीजेपी ने यह साबित करने की कोशिश की कि हमें जले हुए कारतूस है मैं नेशनल खेली लोगों ने आरोप लगाया कि मैं बिना ट्राइल दिए ओलंपिक में जाना चाहती हूं, लेकिन मैंने ट्राइल दिया, लेकिन जो मैंने फेस किया मैं चाहती हूं किसी को भी न सहना पड़े, उन्होंने कहा बजरंग पर 4 साल का बेन लगा दिया वह सिर्फ इसलिए कि उन्होंने हमारे साथ आवाज उठाई। मेरा दुर्भाग्य रहा मैं ओलम्पिक मेडल नही ला पाई लेकिन मेरे को जो देश ने प्यार और सम्मान दिया वह उससे भी बड़कर है, उसने नई राहें खोल दी, हम सब बात नही करेंगे अब हम जीजान से काम करेंगे मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी हूं।
जबकि बजरंग पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति था लेकिन यह सही नही है हमने उन्हें (बीजेपी) लेटर भेजा था जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी थी बजरंग ने विश्वास दिलाया कि जितनी मेहनत हमनें कुश्ती और किसान आंदोलन में की उतनी ही मेहनत यहां भी करेंगे विनेश के साथ जो ओलम्पिक में हुआ सारा देश दुखी था, हालांकि कुछ लोग खुशी मना रहे थे ये गलत था जैसा कि विनेश ने कहा सही है हम सब देश की बेटियों के साथ है।
सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट का जींद जिले की जुलाना सीट से टिकट तय माना जा रहा है जबकि दादरी सीट भी उनके लिए मुफीद मानी जा रही है कांग्रेस सूत्रों के अनुसार विनेश 11 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकती है। जबकि बजरंग पूनिया झज्जर की बादली सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे लेकिन वहां से कांग्रेस मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट नहीं काट सकती इसलिए बजरंग को भिवानी, बहादुरगढ़ और सोनीपत की राई सीट का विकल्प दिया है। यदि बात नही बनती तो बजरंग को कांग्रेस संगठन में भी पद de सकती है उसके साथ वह हरियाणा चुनाव में स्टार प्रचारक भी बन सकते हैं।
कांग्रेस ने शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा सबसे पहले वह देशवासी और मीडिया का धन्यवाद करना चाहती हूं साथ ही कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि बुरे समय पर ही पता चलता है कि कोन साथ में है आंदोलन के दौरान जब हम सड़क पर थे तो हमें घसीटा जा रहा था तब बीजेपी को छोड़कर हर पार्टी हमारे साथ थी मैं गर्व करते हूं कि आज मैं ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी हैं।