नई दिल्ली/ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने एक। इंटरव्यू में कहा कि रिचर्ड एटनवर्क की “गांधी” फिल्म देखकर देश और दुनिया ने गांधी जी के बारे में जाना उससे पहले उन्हें कोई नही जानता था उनकी इस बात पर मुझे हंसी आती है यदि उन्होंने लिखाई पढ़ाई की होती तो ऐसी बात वह कभी नहीं बोलते। खड़गे ने कहा 4 जून को इंडिया गठबंधन देश में सरकार बनाने जा रहा हैं पीएम कोन होगा? इस पर उन्होंने कहा हमारे गठबंधन के नेता इसका निर्णय लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष अंतिम चरण के चुनाव से ठीक पहले प्रेस कान्फ्रेस की इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम नरेश प्रमुखता से मोजूद रहे। मिडिया से चर्चा की शुरूआत में ही कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी को पूर्व से ही पूरी दुनिया जानती है यूएनए सहित 80 देशों में उनके स्टैचू बने है गांधी जी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर और नेलसन मंडेला जैसे नेता अपना प्रेरणास्रोत मानते थे गांधी जी ने सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलकर हमारे देश को आजादी दिलाई जिसको पूरी दुनिया मानती है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह किस आधार पर कहा कि 1982 में जब रिचर्ड एडनवर्क की फिल्म गांधी रिलीज हुई, तब दुनिया ने गांधी जी को जाना, मुझे उनकी समझ पर हंसी आती है कटाक्ष करते हुए खड़गे ने कहा इससे मालूम होता है वह कितना पढ़ते लिखते है यदि उन्होंने पढ़ाई लिखाई की होती तो वह जानते कि गांधीजी का भारत और दुनिया में क्या योगदान रहा और उन्हें अहिंसा के पुजारी के रूप में सारी दुनिया क्यों याद करती है।
4 तारीख के बाद उन्हें फुरसत मिलने वाली है वह गांधीजी की ऑटो बायोग्राफी और लॉग ट्रुथ पढ़े तो उन्हें समझे,केवल विवेकानंद की स्टैचू के पास जाने और समुद्र और गंगा में डुबकी लगाने से ज्ञान नहीं आता उनको जानने के लिए उनसे संबंधित इतिहास पढ़ना पड़ता है कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा गांधी जी ने सभी को साथ लेकर सत्य और अहिंसा के रास्ते आगे बड़ने और गरीबों के आंसू पोछकर उन्हें सबल बनाने की बात की लेकिन आज पीएम मोदी कुछ भी बोलते है उसमें नफरत का कम या ज्यादा अंश जरूर शामिल होता है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि 18 वी लोकसभा का 2024 का यह चुनाव विशेष है इसमें जाति धर्म पंथ क्षेत्र लिंग को भूलकर लोग एक साथ आए है बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भटकाने की काफी कोशिशें की जाने क्या क्या कहा लेकिन देश की जनता ने अपने असल मुद्दे ऊपर रखे। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की समस्या को लेकर सोचती है और जो कहती है उसे पूरा करती है यूपीए के समय हमारी चेयर पर्सन सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जो भी जनहित की स्कीम लाई उससे लोगों को फायदा हुआ। लेकिन आज मोदीजी के पीएम रहते देश में मंहगाई बेरोजगारी किसानों की बदहाली सामाजिक असमानता है और संवैधानिक संस्थाओं का दुर्पयोग हो रहा है। इसी कारण देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को खुलकर समर्थन दिया इसके लिए गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई जिन्होंने सत्ता के खिलाफ संविधान और लोकतंत्र को बचाने में संघर्ष किया।
उन्होंने कहा उसके विपरीत मोदी जी के पिछले 15 दिन के भाषणों पर गौर करेंगे तो उन्होंने 232 बार कांग्रेस का नाम लिया 758 बार मोदी शब्द का उपयोग किया 573 बार इंडिया गठबंधन और उसे विपक्षी नेताओं की बात की 421 बार मंदिर मस्जिद की बात की और 224 बार पाकिस्तान सांप्रदायिक और माइनोरिटी की बात की एक बार भी मंहगाई बेरोजगारी किसानों गरीबों की समस्या पर नही बोले मुद्दों को अलग रखकर अपना नाम लेने का प्रयास किया। इतना ही नहीं चुनाव से पहले आईटी रिटर्न में देरी होने कर करोड़ों की वसूली का केस करते हुई कांग्रेस के खाते बंद कर दिए ऐसा आज तक किसी सरकार ने नही किया। ऐसा दूसरी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ भी किया संसद में बोलने नही दिया विपक्षी सांसदों को भारी तादाद में निलंबित किया और बिना बहस के कई बिल पास करा लिए। सरकार के इस रवैये से साफ है कि वह तानाशाही की ओर बड़ रही हैं इसीलिए देश की जनता ने हमारी बात और अपने मुद्दों पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा पीएम ने हमारे घोषणा पत्र पर जो टिप्पणी की उससे उन्होंने पीएम पद को लज्जित किया उन्होने आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन क्या लेकिन चुनाव आयोग शांत रहा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा देश में डिक्टेटरशिप लाने की तैयारी में अब वह भगवान कहलवा कर खुद को भगवान समझ रहे है देश की जनता जानती है वह अंध श्रद्धा को बड़ावा दे रहे है और देश के संविधान को बचाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए 4 जून को देश की जनता इसका जबाव देगी और देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।
पीएम कोन होगा मिडिया के इस सवाल पर खड़गे ने कहा गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेता इस बारे में विचार कर निर्णय लेंगे बीजेपी के सरकार बनाने कर दावे पर उन्होंने कहा यदि इतना ही भरोसा है तो मोदी जी गली गली शहर शहर घबराते क्यों घूम रहे है 4 जून को उनकी यह घबराहट खत्म हो जायेगी। दलित पीएम के सवाल पर खड़गे ने खुद को अलग करते हुए कहा मेरे को सोनिया गांधी और कांग्रेस ने बिना मांगे सब कुछ दिया मैंने कभी न कहा न कहूंगा कि पीएम की कुर्सी दो मैं दलित हूं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मिडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा पीएम का मेडिटेशन कार्यक्रम में जाना आचार संहिता का उल्लघंन है लेकिन वह तो सत्ता से ही जाने वाले है क्योंकी 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने वाली है और कांग्रेस 140 से ज्यादा सीटें ला रही है हमारे पास आंकड़े है और हम उन्हें सत्ता से जरूर हटाएंगे।
इंडिया गठबंधन की 1 जून को प्रस्तावित बैठक के सवाल पर खड़गे और कांग्रेस नेताओं ने बताया यह केवल इनफॉर्मर मीटिंग है जिसमें 4 तारीख को होने वाली काउंटिंग के समय क्या स्टेप उठाना है कहा सचेत रहना है खासकर फॉर्म 17 C के बारे में इन्फॉर्मेशन मीटिंग है।