close
देश

वर्ल्ड कप: भारत की लगातार चौथी जीत, बंगलादेश को 7 विकेट से हराया, कोहली ने लगाई नाबाद सेंचुरी

Virat Kohli and Rohit Sharma

पुणे/ वर्ल्ड कप में आज भारत ने लगातार चौथी जीत अपने नाम की टीम इंडिया ने बंगलादेश को 7 विकेट से पराजित किया भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया। इस तरह से केरियर में कोहली के 48 शतक हो गए है। साथ ही उनके 26 हजार इंटरनेशनल  रन भी हो गए है। पहले खेलते हुए बंगलादेश ने निर्धारित ओवर्स में 8 विकेट पर 256 रन बनाए जबकि भारत ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ़ द मैच विराट कोहली रहे।

पहले खेलते हुए बंगलादेश ने 8 विकेट खोकर 256 रन बनाएं बंगलादेश के ओपनर ने खूबसूरत बल्लेबाजी की और भारत के सामने उन्हें इस सांझेदारी को तोड़ने की चुनौती थी जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को जिम्मेदारी दी और जब बंगलादेश का स्कोर 93 रन था तो उन्होंने तांजीद हसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई हसन ने 5 चौके और 3 छक्के के साथ 51 रन (43 बॉल) बनाएं इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (8 रन) को रविंद्र जड़ेजा ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेज दिया,लेकिन उसके बाद आए मेहदी हसन (3 रन) को मोहम्मद सिराज ने चलता कर दिया हसन का विकेट के पीछे केएल राहुल एक हाथ से उड़ते हुए बहुत शानदार कैच पकड़ा और बंगला देश स्कोर 3 विकेट पर 129 रन का हो गया। लेकिन लिटनदास (62 बॉल, 66 रन) जो बहुत ही सम्हल कर खेल रहे थे लगातार विकेट गिरने से ऐसा लगा वह अपना संतुलन खो बैठे और जड़ेजा की बॉल पर उन्होंने शुभनन गिल को स्लिप में कैच थमा दिया और 44 रन के अंदर भारत ने 3 विकेट और झटक लिए इस तरह बंगलादेश का स्कोर 4 विकेट पर 137 रन हो गया।

इसके बाद तोहिद ह्रदय और मुशफिकुर रहीम ने मैदान सम्हाला और स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन रोहित ने बोलिंग में तब्दीली कर शार्दुल ठाकुर को गेंद थमाई वह महंगे जरूर साबित हुए लेकिन शार्दुल ने गिल के हाथों ह्रदय (16 रन) को आउट कर पनपती पार्टनरशिप पर विराम लगाया और इस तरह, लेकिन उसे बाद रहीम का साथ देने आएं महामुदुल्लाह ने तेज खेल दिखाया लेकिन बुमराह ने रहीम को 36 रन पर आउट कर दिया कैच जड़ेजा ने लिया और लेकिन दूसरी तरफ मेहमुदुल्लाह ने अच्छे हाथ दिखाएं उनका विकेट भी यॉर्कर बॉल पर बोल्ड कर बुमराह ने लिया उन्होंने 36 बॉल पर 46 रन बनाएं और बंगलादेश का स्कोर 8 विकेट 248 रन हो गया लेकिन उससे पहले मेहमुदुल्लाह ने पहले रहीम और उसके बाद नासुक अहमद के साथ अच्छी सांझेदारी की नासुक को 14 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने आउट किया इनका कैच राहुल ने लिया। बंगलादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाएं।

 

भारत के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 41 रन देकर दो विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने 38 रन देकर 2 कुलदीप यादव ने 47 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि शार्दुल ने 59 रन देकर 1 और मोहम्मद सिराज ने 60 रन देकर बंगलादेश के 2 खिलाड़ियों को आउट किया। लेकिन हार्दिक पांड्या घायल हो गए वह केवल 3 गेंद फैंक सके उनके हिस्से की 3 बॉल विराट कोहली ने की। हार्दिक अपनी बॉल पर जब शॉट को पैर से रोक रहे थे तो उनका दूसरा पैर बुरी तरह से फोल्ड हो गया प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

भारत को जीत के लिए 257 रन बनाने की चुनौती मिली रोहित शर्मा ने शुरू से ही तेज गेम दिखाया जबकि शुभमन गिल ने समय लेने बाद तेजी पकड़ी लेकिन जब भारत का स्कोर 88 रन था तो एक चौका मारने के बाद अगली गेंद पर छक्का लगाने के फेर में रोहित हसन महमूद की गेंद पर तोहीद को बाउंड्री पर कैच थमा बैठे रोहित ने 7 चौके और 2 छक्को के साथ 48 रन (40 बॉल) की पारी खेली इस तरह वे लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने से भी चूक गए। लेकिन विराट कोहली ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी लेकिन गिल जब 53 रन (5 चौके 2 छक्के) पर थे तो वे मेहदी हसन की गेंद पर आउट हो गए उनका कैच मेहमुदुल्लाह ने पकड़ा उन्होंने और भारत का स्कोर 2 विकेट पर 132 रन हो गया। भारत का तीसरा विकेट 178 रन पर गिरा जब श्रेयश अय्यर (19 रन) को मेहदी हसन ने आउट किया इनका कैच मेहमुदुल्लाह ने पकड़ा। लेकिन उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत को जीत दिला दी कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए इस शतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े जबकि केएल राहुल ने एक छक्के के साथ नाबाद 34 रन की पारी खेली भारत ने 3 विकेट पर 257 रन बनाएं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!