close
खेल

वर्ल्ड कप: भारत की 20 साल बाद लगातार आठवीं जीत, दक्षिण अफ्रीका की 243 रन से सबसे बड़ी हार, जड़ेजा ने लिए 5 विकेट 49 सेंचुरी के साथ विराट ने सचिन की बराबरी की

Jadeja Took 5 Wicket
Jadeja Took 5 Wicket

कोलकाता / भारत ने आज दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर 20 साल बाद लगातार आठवीं जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। भारत ने 5 विकेट पर 326 रन बनाएं जबाव में साउथ अफ्रीका केवल 83 रन पर सिमट गई भारत इस वर्ल्ड कप में अब टॉप पर आसीन हो गया है और अब उसका सेमी फाइनल में उसका मुकाबला चौथे नंबर की टीम से होगा। आज विराट कोहली ने 49 वी सेंचुरी जड़कर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी की जबकि आज की जीत में 5 विकेट लेने वाले रविंद्र जड़ेजा की अहम भूमिका रही।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया भारत के बल्लेबाजों ने तेज शुरूआत की 5 ओवर में ही हॉफ सेंचुरी की पार्टनरशिप की लेकिन जब भारत का स्कोर 62 रन पर था तो रोहित कगिसो रवाड़ा की बॉल पर टेंबा को कैच देकर आउट हो गए इसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन गिल ( 23 रन) भी जल्दी चलते बने उन्हें स्पिनर केशव महाराज ने लेग बिफोर आउट किया इसजे बाद श्रेयश अय्यर ने विराट का अच्छा साथ दिया और दोनों के बीच 123 रन की सांझेदारी हुई जो अय्यर के 77 रन पर आउट होने पर खत्म हुई अय्यर को लुंगी एनगिडी ने आउट किया कैच एडम मारक्रम ने लिया केएल राहुल (8 रन) ज्यादा कुछ नहीं कर सके वे मार्को येंसन के शिकार बने सूर्यकुमार यादव ने तेज 22 रन की पारी खेली उन्हे तवरेज शम्सी ने आउट किया लेकिन दूसरे छोर पर विराट जमे रहे उन्होंने आज अपनी 49 वी सेचुरी बनाई और अंत तक आउट नही हुए उनका साथ रविंद्र जडेजा ने बखूबी दिया जडेजा ने 15 बॉल में 29 बनाए जबकि विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए इस तरह भारत ने निर्धारित ओवर्स में 5 विकेट पर 326 रन बनाएं।

दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल बॉलर मार्को येंसन की भारतीय बल्लेबाजों ने काफी पिटाई की उन्होंने प्रति ओवर 10 रन का एवरेज दिया और 9.4 ओवर में 94 रन दिए। जबकि लुंगी एनागिडी, कागिसो रवाडा केशव महाराज और तवरेज शम्सी ने एक एक विकेट लिया।

भारत के गैंदबाज आज भी छाए रहे 6 रन पर साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 5 रन पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए लेकिन कप्तान रोहित ने पहले पॉवर प्ले में ही रविंद्र जडेजा को गेंद दी और उन्होंने बवुवा (11 रन) को बोल्ड कर सफलता भी दिलाई इसके बाद दूसरे छोर से मोहम्मद शामी को जिम्मेदारी मिली उन्होंने भी पहले ओवर में वेन डर डुसेन (13 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और अफ्रीका 3 विकेट 35 रन पर गंवा चुका था लेकिन अगले ओवर ने जड़ेजा हेनरी क्लासेन को एलबीडब्ल्यू कर अफ्रीका को बेक फुट पर ला दिया और शामी की अगले ओवर में एडम मार्करम आए और गए उन्हें शामी ने राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच करा दिया लगा आज जड़ेजा का दिन था उन्होंने एक के बाद एक डेविड मिलर (11 रन) और केशव महाराज (7 रन) के विकेट चटकाए जड़ेजा ने अपनी फिरकी से दोनों को बोल्ड आउट किया इस तरह दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 67 रन पर हो गया उसके बाद कुलदीप यादव ने पहले मार्को येंसन (14 रन) और उसके बाद लुंगी एनगिडी को शून्य पर आउट किया इस बीच जडेजा ने कगिसों रवाड़ा को शून्य पर अपनी बॉल पर कैच कर लिया और पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई। अफ्रीका के चार बल्लेबाज 10 का अंक पर कर सके।

भारत के स्पिन बॉलर रविंद्र जडेजा ने आज कमाल की गैंदबाजी की और 9 ओवर में एक मेडन रखते हुए केवल 33 देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि मोहम्मद शामी और कुलदीप यादव ने 2 ..2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज को आउट किया। जबकि आज के दो विकेट मिलाकर भारतीय फास्ट बॉलर मोहम्मद शामी के चार मैच में कुल 16 विकेट हो गए है।

भारत के विराट कोहली ने इस मैच में 49 वी सेंचुरी लगाई और सचिन तेंदुलकर के वन डे वर्ल्ड कप के रिकार्ड की बराबरी की लेकिन विराट ने यह कीर्तिमान 227 पारियों में रचा जबकि सचिन ने इसके लिए 451 पारियां ली थी विराट ने आज अपनी बर्थ डे पर सेंचुरी लगाई और वह वर्ल्ड कप में बर्थ डे पर शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने इससे पहले 2011 में रॉस टेलर ने और इस वर्ल्ड कप 2023 मिचेल मार्श ने अपनी बर्थ डे पर शतक जड़ा।

भारत ने आज की जीत के साथ 20 साल बाद वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीतने का रिकार्ड बनाया इससे पहले 2003 में उसने यह उपलब्धि हासिल की थी साथ ही साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप में यह 243 रन से सबसे बड़ी हार है। भारत वर्ल्ड कप की प्वाइंट टेबल पर नंबर एक पर फिनिश किया है जो बड़ी बात है अब सेमी फाइनल में उसका मुकाबला चौथे नंबर की टीम से होगा।

Tags : CWC23
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!