धर्मशाला / वर्ल्ड कप में आज भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से पराजित कर दिया, जीत के दो हीरो रहे पहले मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट कर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया उसके बाद विराट कोहली (95 रन) ने टीम इंडिया को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया लेकिन वह अपनी 49 वी सेंचुरी बनाने से चूक गए। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 273 रन बनाएं लेकिन भारत ने 6 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। लगातार पांचवीं जीत से भारत के 10 अंक हो गए और वह प्वाइंट टेबल में टॉप पर आ गया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्ड चुनी न्यूजीलेंड के दोनों ओपनर कुछ खास नहीं कर सके डेवोन कोंवे को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया वह अपना खाता भी नहीं खोल पाएं श्रेयश अय्यर ने उनका कैच लिया इसके बाद बिल यंग (17 रन) को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर चलता कर दिया और न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 19 रन हो गया। लेकिन उसे बाद क्रीज पर आए रचित रविंद्र और डेरिन मिचेल ने जोरदार बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 159 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई और इस सांझेदारी को शमी ने रचित (75 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर तोड़ा उसके बाद आए टॉम लेथम (5 रन) को कुलदीप यादव ने जमने नही दिया और लेग बिफोर आउट कर पवेलियन भेजा और न्यूजीलैंड के 4 विकेट 205 रन पर गिर चुके थे लेकिन दूसरे छोर पर मिचेल तेजी से रन बनाते रहे और उनका साथ कुछ हद तक ग्लेन फिलिप्स ने ही दिया,लेकिन फिलिप्स कुलदीप का शिकार बने 23 रन के स्कोर पर उनका कैच रोहित शर्मा ने लिया। दोनों के बीच 38 रन की दूसरी बड़ी सांझेदारी हुई। इसके बाद जब न्यूजीलैंड का स्कोर 257 था तभी मार्क चेपमेन को शमी ने यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया उसके बाद बोलिंग करने अगला ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने सेंटनर को आउट कर दिया, लेकिन आज का दिन वर्ल्ड का पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी का था उन्होंने एक ओवर में दो विकेट लिए पहले मेट हेनरी को बोल्ड किया और उसके बाद शुरु से जमे हुए डेरेल मिचेल को कोहली के हाथों कैच कराया मिचेल ने 130 रन की शतकीय पारी खेली और अंतिम ओवर की अंतिम बॉल पर फर्म्यूसन (1 रन) को राहुल ने रन आउट किया और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रन पर ऑल आउट हो गई।
हार्दिक पांड्या के घायल होने के कारण आज के मैच में भारत ने दो परिवर्तन किए थे शार्दुल ठाकुर को बाहर कर मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया था और इस सीजन में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने आज बेहतरीन गैंदबाजी की और खासकर डेथ ओवर में शमी और जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड को ज्यादा रन बनाने से पूरी तरह रोक दिया शमी ने 10 ओवर में 55 रन देकर 5 विकेट लिए और न्यूजीलेंड को बेक फुट पर धकेल दिया जबकि बुमराह ने एक मेडन सहित 45 रन देकर न्यूजीलैंड के 1 बल्लेबाज को आउट किया वही कुलदीप यादव ने 73 रन देकर 2 और मोहम्मद सिराज ने 45 रन देकर 1 विकेट लिया।
भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरूआत की और स्कोर जब 71 रन था तो रोहित शर्मा ने लोकी फर्म्यूसन की बॉल पर तेज शॉट मारा लेकिन बॉल बल्ले पर आने के बाद विकेट पर लगी और वह बोल्ड आउट हो गए रोहित ने 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 46 रन बनाएं उसके बाद गिल का साथ देने विराट कोहली मैदान पर आएं लेकिन भारत ने 76 रन के स्कोर पर गिल (26 रन) के रूप में दूसरा विकेट भी खो दिया उन्हें भी फर्म्यूसन ने अपनी बॉल पर मैचेल के हाथों कैच कराया। इस तरह भारत के ओपनर के विकेट फर्म्यूसन ने लिए। इसके बाद श्रेयश अय्यर और विराट ने मैदान सम्हाला लेकिन अय्यर को ट्रेंट बोल्ट ने आउट कर दिया उनका कैच कोंवे ने लिया अय्यर ने 33 रन (21 बॉल) बनाएं लेकिन उसके बाद सूर्या कुमार यादव कोहली के साथ मिस अंडरस्टेंडिंग के चलते रन आउट हो गए एक रन चुराने के फेर में सूर्या दूसरे छोर पर आ गए लोटे तो देर हो चुकी थी बोल्ट के थ्रो पर लैथम ने गिल्लियां उड़ा दी थी। लेकिन उसे बाद विराट का रविंद्र जडेजा ने बखूबी साथ दिया और दोनो ने भारत को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया तभी कोहली ने हेनरी मेट की धीमी बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाना चाहा लेकिन फिलिप्स ने उनका कैच ले लिया और विराट 5 रन से अपने शतक से चूक गए और 95 रन पर आउट हो गए उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाएं। भारत का 6 वा विकेट 269 रन पर गिरा विराट के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी इसके बाद शमी ने एक रन बनाया और रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारत को जिता दिया। भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रन बनाएं।
न्यूजीलैंड के लोकी फर्म्यूसन ने 8 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मर हेनरी ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर ने भारत के एक एक खिलाड़ी को आउट किया सूर्या के रूप में एक प्लेयर रन आउट हुआ।