नई दिल्ली / वन डे वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार दूसरी जीत अपने नाम की, भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से पराजित किया, अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 272 रन बनाएं जबाव में भारत ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया और अफगानिस्तान को 8 विकेट से पराजित कर दिया। हिट मेन रोहित शर्मा (131 रन) ने सबसे तेज शतक बनाने के साथ वर्ड कप में सबसे अधिक शतक बनाने और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा और मेन ऑफ द मैच बने।
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 8 विकेट पर 273 रन बनाएं। अफगानिस्तान का पहला विकेट 31 रन पर गिरा जब ओपनर इब्राहीम जारदार को जसप्रीत बुमराह ने 22 रन पर आउट किया उनका कैच विकेट के पीछे केएल राहुल ने लिया, दूसरा विकेट रहमानुल्लाह गुराबाज का हार्दिक पांड्या ने लिया शार्दुल ठाकुर ने शानदार जॉगिंग कैच लिया, लेकिन उसके बाद रहमत शाह भी जल्द चलते बने शार्दुल ठाकुर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया और अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 63 रन का हो गया लेकिन उसके बाद कप्तान शहीदी ने अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया और दोनों के बीच 121 रन की पार्टनरशिप हुई जो ओमरजई (62 रन) के हार्दिक पांड्या के बोल्ड करने पर टूटी। इसके बाद शहीदी को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 225 हो गया उसके बाद लगातार विकेट गिरते गए मोहम्मद नवी ने 19 रन और राशिद खान ने 16 रन बनाए दोनों को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया और अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 272 बनाएं।
जसप्रीत बुमराह ने शानदार गैदबाजी की और वर्ड कप में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया बुमराह ने अपने स्पैल में 39 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 और एक एक विकेट कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने लिया।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आज काफी तेज खेल दिखाया और सिर्फ सिर्फ 30 बॉल में फिफ्टी बनाया और 63 बॉल में शतक जड़ दिया भारत ने पॉवर प्ले के 10 ओवर में 94 रन ठोक दिए थे। रोहित और ईशान किशन के बीच 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। भारत का पहला विकेट ईशान किशन के राशिद खान की बॉल पर आउट होने पर गिरा ईशान ने 47 रन (47 बॉल,5 चौके 2 छक्के) की पारी खेली। ईशान के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तेज़ी से रन बनाना जारी रखा और रोहित शर्मा का विकेट भी राशिद खान ने लिया रोहित शर्मा ने केवल 84 बॉल खेलकर 131 बनाए जिसमें उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाएं। दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट के बीच 68 रन की सांझेदारी हुई रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली ने मैदान सम्हाला और चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई विराट ने नाबाद 55 रन बनाए और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया। इस तरह भारत ने वर्ड कप का दूसरा मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने 57 रन देकर भारत के दोनों विकेट लिए।
हिट मेन रोहित शर्मा ने इस मैच में कई रिकार्ड अपने नाम किए उन्होंने वर्ड कप में 7वी सेंचुरी लगाकर 6 सेंचुरी लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा साथ ही रोहित तीसरा छक्का लगाने के साथ ही सिक्सर किंग बन गए उन्होंने सबसे अधिक छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़ा रोहित के तीनों फॉर्मेट में 556 छक्के हो गए जबकि क्रिस गेल का 453 मैच में 553 छक्के लगाने का रिकार्ड हैं। रोहित शर्मा ने केवल 63 बॉल में शतक लगाया और सबसे कम बॉल में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया इससे पहले 1983 के वर्ड कप में जिम्बांबे के खिलाफ खेलते हुए भारत के कपिल देव ने 72 गैंद में शतक लगाया था।