जबलपुर – आई एम ए द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज में आज विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन स्टूडेंट विंग द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया।
म. प्र. आई.एम. ए. छात्र विंग के अध्यक्ष डॉ शंकुल द्विवेदी ने बताया कि इस तरह के रक्तदान शिविर प्रदेश भर में आयोजित किये गए हैं ।जिसमें समस्त डॉक्टर्स, मेडिकल एवं नर्सिंग छात्र छात्राएं, कॉलेज स्टाफ तथा आम नागरिकों को आमंत्रित कर रक्तदान करने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल छात्र रक्त दान करते समय काली पट्टी लगा कर पश्चिम बंगाल में साथी डॉक्टर्स के ऊपर हुए हमलों के विरूद्ध अपना रोष व्यक्त कर रहे थे। साथ ही खून बहाने की जगह दान करने का संदेश दिया गया।
जोन सचिव प्रखर सिंह ठाकुर ने बताया कि सुबह 10 बजे से मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कैम्प आयोजित किया गया। इन मौके पर कॉलेज अध्यक्ष अक्षत जुनेजा और उनके साथियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
Image source: TOI