जम्मूकाश्मीर के लोगों की खुशहाली के एजेन्डे पर काम किया: महबूबा मुफ़्ती
जम्मूकश्मीर / जम्मूकश्मीर में बीजेपी के समर्थन से काबिज सरकार गिरने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जम्मूकाश्मीर के लोगों की खुशहाली के लिये हमारा जो एजेन्डा था हमारी सरकार ने उसी पर काम किया, साथ ही धारा 370 पर हमने कोई अॉच नही आने दी, जिसमें हम काफ़ी हद तक सफ़ल भी हुए हैं।
प्रेसवार्ता में महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो हालात है उससे साफ़ हैं यहां खोफ़ या कड़ाई से नही बल्कि डायलॉग से ही स्थिति पर काबू पाया जा सकता हैं इसके लिये हमारी सरकार ने हरसम्भव प्रयास किये,हमने बीजेपी को देश में मिले भारी समर्थन से प्रभावित होकर और एक बीच का रास्ता निकालने के लिये उससे एलाइन्स किया था, हम री कॉसलेशन और डायलाग से समस्या का हल निकालने के लिये काम कर रहे थे, हमारे एजेन्डे में पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते बनाना, बातचीत से जम्मूकाश्मीर की हालत में सुधार लाना और धारा 370 के स्टेटस को प्रभावी रखना मुख्य थे।
महबूबा मुफ़्ती ने कहा हमारे प्रयास से जम्मूकाश्मीर में सीजफ़ायर का फ़ैसला हुआ जिन युवाओ पर मामले थे वह बापस लिये गये पाकिस्तान से कई मौको पर केन्द्रीय सरकार की बातचीत भी हुई। मुफ़्ती ने कहा हम जम्मूकश्मीर में पॉवर के लिये नही बल्कि यहाँ के लोगों की खुशहाली के लिये सरकार में आये थे और भविष्य में हमारी यही कोशिश जारी रहेगी।