close
खेलदेश

वूमन वर्ड कप, भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया, दीप्ती प्लेयर ऑफ द मैच

Indian Wome's Cricket Team Celebrates
Indian Wome's Cricket Team Celebrates

केपटाउन/ भारत ने महिला वर्ड कप के मैच में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराकर आज दूसरी जीत हासिल कर ली है।पहले बेटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट पर 118 रन बनाएं थे भारत ने 4 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेस्ट इंडीज पर टी 20 में भारत की यह लगातार 8वी जीत हैं। 3 विकेट लेने वाली भारत की गैंदबाज दीप्ती शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच रही।जबकि भारत का वूमन वर्ड कप के सेमी फायनल का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 118 रन बनाएं लेकिन पूजा वस्त्रकार की बॉल पर कप्तान हेली मैथ्यूज (2 रन) रिचा घोष को केच देकर आउट हो गई लेकिन उसके बाद जिसमें स्टीफली टेलर ने 42 और शेमायन केंपवेल ने 30 रन का योगदान दिया इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई इसके अलावा गजनवी ने 15 और नायशन 21 रन पर नाबाद रही। लेकिन कप्तान हेली मैथ्यू 2 रन जल्दी बनाकर आउट हो गई।

भारत की स्पिन बॉलर दीप्ती शर्मा ने बहुत जोरदार गैंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 15 रन देकर 3 विकेट लिए उन्होंने अपने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर फ्लेयर को बोल्ड आउट कर 100 विकेट भी पूरे किए और इतिहास रच दिया दीप्ती अब भारत की सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाली गैंदबाज बन गई है। इसके अलावा रेणु सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्रकार ने वेस्ट इंडीज के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत की तरफ से शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की और पहले 2 ओवर में 28 रन बना लिए लेकिन उसके बाद मंधाना (10 रन) को मैथ्यूज ने अपनी बॉल पर कॉट एंड बॉल कर दिया।इसके बाद आई जेमिमा रॉड्रिक्स जल्दी आउट हो गई और तेज शॉट मारने के दौरान शैफाली वर्मा 28 रन पर आउट होकर पवेलियन वापस आ गई। लेकिन रिचा घोष ने काफी तेज खेल दिखाया और उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान सिमरन जीत कोर के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की जब 12 बॉल में भारत को 4 रन चाहिए थे तो कोर चौका मारने के फेर में आउट हो गई उसके बाद रिचा घोष ने चौका मारकर एक ओवर रहते भारत को जीत दिलादी रिचा 44 रन पर नाबाद रही।

वेस्ट इंडीज की करिश्मा शहारक ने भारत के दो विकेट लिए जबकि हेली मैथ्यूज और चिनेले हेनरी ने एक एक विकेट लिया। अब पूल में भारत का 18 फरवरी को इंग्लैंड से मुकाबला होगा।

Tags : CricketT20WorldCup
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!