दुबई / भारत ने महिला टी 20 के विश्व कप मैच में पहली जीत अर्जित कर ली भारत ने रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत अर्जित की,उससे पहले कप्तान हरमनप्रीत 29 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस आ गई थी। इसके बाद फील्ड पर पहला मैच खेल रही संजना संजीव ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। 3 विकेट लेने वाली भारत की बॉलर अरुंधती रेड्डी प्लेयर ऑफ द मैच रही। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया था इस जीत के साथ वह अब पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर आ गया है।
टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन वह धीमी पिच पर 8 विकेट पर 105 ही बना सकी। सबसे अधिक 28 रन (34 बॉल) निदा डार ने बनाए उनके अलावा मुनीबा अली ने 29 रन (24 बॉल),फातिमा सना ने 8 बॉल में 13 रन बनाए जबकि शाह 14 रन पर नाबाद रही।
भारत की अरुंधती रेड्डी ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 3 पाक खिलाड़ियों को आउट किया जबकि श्रेयंका ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि एक एक विकेट रेणुका सिंह और दीप्ती शर्मा ने आउट किया।
इस धीमी पिच पर भारत भी कोई कमाल नहीं कर पाई,भारत की ओपनर स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा फील्ड पर उतरी लेकिन मांधना 7 रन पर सादिया की बॉल पर कैच आउट हो गई और 18 रन पर भारत का पहला विकेट गिर गया जब 61 रन बनाकर भारत अच्छी पोजीशन में था तभी शैफाली 32 रन (35 बॉल) ओमिमा की बॉल पर आउट हो गई उसके बाद जेमिमा रोड्रिक्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेल को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों के बीच सांझेदारी पनप रही थी तभी पहले जेमिमा को उसके बाद आई ऋचा घोष को शून्य पर लगातार दो गैंदो में फातिमा सना ने आउट कर दिया और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 80 रन का हो गया जेमिमा 23 रन बनाकर आउट हुईं। लेकिन जब भारत का स्कोर 104 रन था तभी अगली बॉल पर तेज शॉट मारने के दौरान हरमनप्रीत गिर गई और गर्दन पर चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गई उसके बाद अपना पहला मैच खेल रही संजना संजीव (4 रन) ने चौका मारकर भारत को जीत दिलादी इस तरह भारत ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया भारत ने 4 विकेट पर 108 रन बनाए। दीप्ती शर्मा 7 रन पर नाबाद रही।
पाकिस्तान की फातिमा सना 23 रन देकर 2 विकेट लिए और एक एक विकेट ओमीमा और सादिया ने लिया।
एक मैच में हारने के बाद उसे इस मैच को कम ओवर्स में जीतने की जरूरत थी जिससे उसका रन रेट अच्छा हो जाए। लेकिन भारत ऐसा नहीं कर सका उसके खिलाड़ियों ने कोशिश जरूर की लेकिन बॉल फील्ड पर धीमी होने के कारण बाउंड्री पर नहीं जा पा रही थी।