close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने महिला मोर्चा की मातृशक्ति मुस्तेद रहेगी

Riti Pathak
Riti Pathak
  • बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने महिला मोर्चा की मातृशक्ति मुस्तेद रहेगी,

  • डीजीपी मामले में कानून अपना काम करेगा – सांसद रीति पाठक

ग्वालियर – बीजेपी नेत्री एवं सीधी लोकसभा सीट से सांसद सुश्री रीति पाठक का कहना है कि ग्वालियर विधानसभा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में महिला शक्ति की अहम भूमिका रहेगी .. इस भूमिका के तहत दोनों विधानसभा सीटों पर मातृशक्ति के रूप में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पूर्ण रूप से मुस्तैद रहेंगी ।

सांसद रीति पाठक ग्वालियर जिले की 3 विधानसभा सीटों में से 2 विधानसभा ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व की महिला मोर्चा के प्रभारी बनाई गई हैं। आज वे बीजेपी के वार रूम और उप कार्यालय में शहर महिला मोर्चा बीजेपी की कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आई थी।

महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के आवश्यक टिप्स भी रीति पाठक द्वारा दिए गए …साथ ही संगठन में जान फूंकने के लिए इस अवसर पर ग्वालियर विधानसभा के प्रभारी पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, माया सिंह खास तौर पर मौजूद थी।

मीडिया से बातचीत में सांसद रीती पाठक ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और स्पेशल डीजी लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा के पत्नी की मारपीट एवं एक अन्य वीडियो वायरल होने के सबाल पर कहा कि कानून अपना काम करेगा और महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा …हालांकि उन्होंने इस पूरे मामले में पूरी जानकारी होने से अपनी अनभिज्ञता जताई है।

Leave a Response

error: Content is protected !!