close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

दुकानदार की आंखों के सामने महिलाओं ने किया था कीमती लहंगा चोरी, डेढ़ महिने बाद सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

Female thief in shop
Female thief in shop
  • दुकानदार की आंखों के सामने महिलाओं ने किया था कीमती लहंगा चोरी,
  • डेढ़ महिने बाद सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

ग्वालियर- ग्वालियर मे 45 दिन पहले बाबा कॉम्पलेक्स में स्थित ओस बुटीक में कपड़े खरीदने के लिए आई दो महिलाएं 14 हजार रुपए कीमत का लहंगा अपने शॉल में छिपाकर चोरी कर ले गई। दुकानदार को लहंगा चोरी जाने का पता स्टॉक मिलाने पर लगा।

इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक महिला चोरी करते हुई नजर आई। शहर के फालका बाजार में पुलिस चैकी के सामने स्थित बाबा कॉम्पलेक्स में शिवनारायण सोनी की देशपांडे कॉम्पलेक्स नया बाजार की ओस बुटीक के नाम से कपड़ों की दुकान है। लेकिन महीने के आखरी मे दुकान संचालक ने दुकान के स्टॉक का मिलान किया तो स्टॉक में 14 हजार रुपए की कीमत का गाऊन गायब था, दुकान मालिक ने गायब गाऊन का पता लगाने के लिए बुटीक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। फुटेज में 16 दिसंबर को दो महिलाएं गाऊन देखती हुई नजर आई। इसके बाद दुकानदार ने महिलाओं के बुटीक से निकलने के फुटेज देखे।

जिसमें एक महिला गाऊन को शॉल में छिपाकर ले जाते हुए नजर आई। इस मामले मे बुटीक संचालक शिवनारायण सोनी ने 14 हजार रुपए का गाऊन चोरी जाने की सूचना इंदरगंज थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमे सामने आया कि एक महिला लाल रंग का सलवार सूट पहने हुए है और स्वेटर के साथ शॉल ओढ़े हुए है। जबकि दूसरी महिला जींस पहने हुए है और सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर इनकी तलाश शुरू कर दी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!