मुम्बई– मुम्बई के चेम्बूर क्षेत्र में नारियल का पेड़ गिरने से गम्भीर रूप से घायल महिला न्यूज ऐंकर और पत्रकार कंचन नाथ की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी।
कंचन बुद्धवार को सुबह अपने घर से पैदल घूमने निकली थी जब वे चेम्बूर इलाके से गुजर रही थी तभी अचानक यह नारियल का आदमकद पेड़ उनपर गिर गया, जिससे उनके सिर में गम्भीर चोट आयी थी।
महिला पत्रकार को परिजनो ने अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था, जहा आज उनकी मौत हो गई, उनके पति एवं स्थानीय लोगो का कहना है पेड़ की खस्ता हालत और गिरने की आशंका बताते हुए उन्होंने इसकी शिकायत मुम्बई म्यूनिस्पिल कार्पोरेशन को की थी जांच भी हूई पर गिरने की हालत में नही है, बीएमसी अधिकारियो ने यह रिपोर्ट लगा दी। लोगो ने आरोप लगाया कि बी एम सी की लापरवाही से कंचन की मौत हुई है उन्होने कार्यवाही की मांग की है।