close
मध्य प्रदेश

औरछा में एक महिला दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदी, तीनों की मौत

Orcha Suicide
Orcha Suicide
  • औरछा में एक महिला दो बच्चों को लेकर कुएं में कूदी,

  • तीनों की मौत

औरछा – मध्यप्रदेश के औरछा थाना क्षेत्र के घटवाहा गांव में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई जिससे तीनों की मौत हो गई, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है उंसका कहना है कि तफ्तीश के बाद ही खुलासा होगा कि महिला ने बच्चों के साथ आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।

टीकमगढ़ जिले में आता है औरछा यहां के घटवाहा गांव में बड़ी हृदयविदारक घटना घटी एक महिला अनीता आज सुबह अपने दो बच्चों 5 साल की बेटी नंदिनी और 2 साल के बेटे जग्गू के साथ कुएं में कूद गई मालूम पड़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों और गोताखोरों की सहायता से जब तक तीनों को बाहर निकाला महिला सहित दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

ओरछा थाना पुलिस का कहना हैं महिला आरती कल ही अपनी ससुराल उरदोरा से ग्राम घटवाहा अपने मायके आई थी यहां एक खेत पर बने कुएं में कूदकर महिला ने बच्चों सहित जान देदी पुलिस ने तीनों के शवों को कुएं से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और जांच के बाद ही मालूम होगा कि महिला ने बच्चों सहित मौत को गले क्यों लगाया।

Tags : Suicide

Leave a Response

error: Content is protected !!