close
मध्य प्रदेशसतना

सतना में महिला की इज्जत तार तार, पिटाई के बाद महिला की साड़ी उतारकर गांव में घुमाया, चोर को पकड़ कर किया था पुलिस के हवाले

Rape Victim
Rape Victim

सतना / मध्यप्रदेश के सतना में महिला की इज्जत तार तार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है घर में चोरी करने घुसे चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने पर चोर ने अपने समाज के लोगो के साथ फरियादी महिला की ना केवल मारपीट की बल्कि इसे निर्ममता से घसीटकर घर से बाहर निकालकर उसकी साड़ी उतारकर उसे पूरे गांव में घुमाया घायल पीड़ित महिला फिलहाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।

घटना सतना जिले के मैहर थाना इलाके की है बताया जाता है यहां रहने वाले एक दंपत्ति के घर में 6 अक्टूबर की रात 2 बजे चार चोर चोरी करने दाखिल हुए थे आवाज का खटका होने पर यह परिवार जाग गया जब शोर मचाया तो 3 बदमाश भाग गए लेकिन एक चोर ऋषिकेश पटेल को पीड़ित महिला और उसके पति ने पकड़ लिया और 100 पर पुलिस को खबर कर दी आने पर पुलिस ऋषिकेश पटेल नाम के उस चोर को पकड़ ले गई। जो उसी गांव का बदमाश था।

लेकिन जेल से छूटकर आने के बाद ऋषिकेश पटेल ने शनिवार को कहर ढा दिया उसने अपने समाज के साथ इस परिवार के घर पर हमला बोल दिया और घर में घुसकर महिला की पहले बुरी तरह पिटाई लगाई और उसे घसीटकर घर के बाहर निकाला और उसकी साड़ी उतारकर पेटीकोट ब्लाऊज में पूरे गांव में घुमाया बताया जाता है आरोपी ऋषिकेश के साथ उसके समाज के 50 लोग शामिल थे जिसमें महिलाएं और लड़कियां भी थी। जब यह लोग महिला को गांव में घुमा रहे थे तो महिला के जेठ ने डायल 100 पर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी उसके बाद मैहर थाना पुलिस बल गांव में आया और उनसे आरोपियों की पकड़ से घायल महिला को छुड़ाया और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

मैहर थाना प्रभारी संतोष तिवारी रविवार को गांव पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की है पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश पटेल के साथ उसके समाज के करीब 50 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है और महिला को निवस्त्र नही किया गया है।उन्हे एक ग्रामीण ने बताया कि उसने पीड़िता को इन लोगों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश के साथ उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा लेकिन उन्होंने उसे गालियां सुनाई और धमकी देकर भगा दिया। उसने बताया कि इस घटना में ऋषिकेश पटेल सहित अमृतलाल पटेल शिवकुमार पटेल महेंद्र पटेल शोभा पटेल, भगवती बाई पटेल सुलोचना पटेल सहित अन्य लोग शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक फिलहाल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है जांच के बाद सभी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!