close
दिल्ली

दिल्ली में गीता कालोनी फ्लाई ओवर के पास जंगल में पॉलीथिन में महिला का कटा शव मिला, पुलिस तफ्तीश में जुटी

Crime scene do not cross
Crime scene do not cross

नई दिल्ली/ पुलिस को राजधानी के गीता फ्लाय ओवर के नजदीक दो पॉलीथिन की थैलियों में कटी फटी हालत में एक महिला का शव मिला है शव काफी पुराना है पुलिस ने फॉरेसिक जांच के बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।

बुद्धवार को सुबह कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस 9 बजे बताए गईं जगह पहुंची,जो गीता फ़्लाई ओवर ब्रिज के यमुना नदी का जंगली इलाका था, सुनसान इलाके में पुलिस को दो प्लास्टिक के बड़े बैग पड़े मिले जांच करने पर देखा गया कि एक में शरीर के 4 से 5 कटे अंग थे दूसरी थैली में सिर का हिस्सा था जिसमें लंबे बाल होने से साफ हुआ कि यह शव किसी महिला का है जबकि शव के पूरे भाग नहीं मिले कुछ हिस्से जंगली जानवरों ने नोच लिए थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शव की जो हालत थी उससे साफ होता है कि यह करीब 5 से 7 दिन पुराना है संभवतः हत्या करने के बाद तभी उसे यहां फैंका गया होगा क्योंकि वह डिकंपोज हो गया है पुलिस ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया पुलिस का कहना है वह मामले की जांच के साथ इस महिला की शिनाख्त की कोशिश करेगी इसके अलावा उसे यहां कोन लेकर आया कहा से लाया पुलिस यह पता लगाने का भी प्रयास करेगी।

Tags : Crime
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!