close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

टॉयलेट यूज करने पर महिला को बाहर से किया बंद, महिला ने की पुलिस में शिकायत

Toilet (4)

ग्वालियर– सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख कानून बना ले बावजूद इसके महिलाओं के साथ-साथ छेड़खानी की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है। जहां महिला को इंडियन कॉफी हाउस में 20 मिनिट तक बंद कर दिया। घबराई महिला ने जब अपने परिचितों को इस मामले की खबर दी।

Toilet (2)

तब जाकर कहीं वह इंडियन कॉफी हाउस के टॉयलेट से बाहर निकल पायी। दरअसल प्रिया चैहान इंडियन कॉफी हाउस के पास में ही मौजूद टूर एंड ट्रेवल्स पर काम करती है। प्रिया चैहान का आरोप है कि जब वे शाम को टॉयलेट गयी, तो कॉफी हाउस के मैनेजर ने टॉयलेट की बाहर से कुंडी लगवा दी। इस दौरान उनका बीपी बढ़ गया ओर आनन-फानन में अपने परिचितों को मदद से टॉयलेट के बाहर आ सकी।

जिसके बाद प्रिया चैहान ने कॉफी हाउस के मैनेजर की जमकर क्लास लगा दी। प्रिया के मुताबिक कॉफी हाउस का मैनेजर दिनेश कुमार पिल्लई अक्सर इस तरह की हरकतें उनके साथ करते है। वहीं कॉफी हाउस के मैनेजर अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे है, साथ ही कह रहे है टॉयलेट में कुंडी लगाने का काम किसी शरारती तत्व का है। जबकि मैनेजर वीडियो में साफ दिखाई दे रहे है, वह महिला को टॉयलेट यूज करने पर फटकार लगा रहे है।

Toilet (3)

फिलहाल पीड़ित महिला प्रिया चैहान ने इस मामले की शिकायत पड़ाव ओर महिला थाने में कर दी है। होटल मैनेजर दिनेश पिल्लई ने बताया कि किसी कस्टूमर ने गलती से टॉयलेट का दरवाजा बंद किया होगा उनके स्टाफ ने ये कृत्य नहीं किया हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!