close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में सूरत एक्सप्रेस में बड़ी घटना, छेड़खानी और बलात्कार की कोशिश का विरोध करने पर महिला और रिश्तेदार को ट्रेन से बाहर फैंका, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

Surat Express
Surat Express

ग्वालियर/ सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में बीती रात एक बड़ी वारदात सामने आई है झारखंड की एक महिला के साथ तीन से चार बदमाशों ने पहले गंदी नियत से छेड़छाड़ की और विडियो बनाने लगे विरोध करने पर बदमाशों ने महिला और उसके रिश्तेदार को दिया ट्रेन से धक्का दे दिया। दोनों पुलिस को बिलौआ के जंगल में रेल्वे ट्रेक के पास घायल अवस्था में मिले पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है।

मुजफ्फरपुर से सूरत जा रही सूरत एक्सप्रेस ट्रेन में ग्वालियर के नजदीक यह बड़ी घटना सामने आई है। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सूरत एक्सप्रेस ट्रेन जब ग्वालियर से झांसी की और बड़ रही थी उसी दौरान जनरल बोगी में बैठी झारखंड निवासी 38 साल की महिला और 22 साल के उसके रिश्तेदार युवक का तीन युवकों से विवाद हो गया दरअसल जनरल बोगी में तीन बदमाशो ने पहले महिला की सीट के पास आकर बुरी नियत से कमेंट कर छेड़छाड़ शुरू कर दी उन्होंने इसके साथ ही मोबाइल से महिला का वीडियो और फोटो बनाने लगे यह देखकर महिला और उसके रिश्तेदार का उन बदमाशो से विवाद हो गया। बात ज्यादा बड़ी तो महिला और उसके साथ का युवक बोगी के दरवाजे के पास आकर बैठ गए लेकिन यह बदमाश यहां भी आ गए और महिला को पकड़ने और खीचातानी करने लगे जब उन्होंने इन बदमाशो का फिर से विरोध करते हुए मनमर्जी नही करने दी तो बदमाशों ने एकाएक महिला को ट्रेन से धक्का दे दिया और उसके साथ ही उसके रिश्तेदार युवक को भी पकड़ कर ट्रेन से बाहर फेंक दिया।

यह दोनों बिलौआ थाना क्षेत्र की सीमा के जंगल में रेलवे ट्रैक के पास गिरे और बेहोश हो गए सुबह जब होश आया तो यह लोगों से पता पूछ कर बिलौआ थाने तक पहुंचे। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घायल महिला को फैक्चर होने के चलते ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल भिजवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल महिला और उसका रिश्तेदार युवक सूरत एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ से गुजरात जाने के लिए बैठे थे एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डबरा एसडीओपी की अगुवाई में एक टीम बनाई गई है जो मामले की तफ्तीश में तत्काल जुट गई है। संदेह है कि यह बदमाश ग्वालियर से इस ट्रेन में चढ़े होंगे इसलिए पुलिस ग्वालियर रेल्वे स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी।

Tags : Crime
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!