भोपाल/ मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित महिला सुरक्षा शाखा में पदस्थ असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एआईजी) प्रतिभा त्रिपाठी (42 साल) की सोमवार की सुबह इंदौर से भोपाल आते समय निधन हो गया उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक वह अपने पति एवं ढाई साल के बेटे के साथ मेडिकल चेकअप कराकर इंदौर से कार से भोपाल लौट रही थीं। देवास जिले के सोनकच्छ के पास उनकी अचानक तबियत खराब हो गई पति उन्हे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया।
एआईजी प्रतिभा त्रिपाठी 2008 बैच की पुलिस अधिकारी थी जो टीकमगढ़ की रहने वाली थी और फिलहाल भोपाल पुलिस मुख्यालय में महिला सेल में पदस्थ थीं। जो लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती थी उन्होंने डकैत प्रभावित क्षेत्रों में भयमुक्त और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में विशेष योगदान दिया था।