close
उत्तर प्रदेश

यूपी के बहराइच जिले के 35 गांव आदमखोर भेड़ियों से दहशत में, 8 बच्चों सहित 9 को बनाया शिकार, 45 जख्मी, फॉरेस्ट की 12 टीमें खोजबीन में तैनात

Wolf attack
Wolf attack

बहराइच / उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों खूंखार भेड़ियों का आतंक है आदमखोर हो चुके इन भेड़ियों ने अभी तक 45 लोगों पर हमला किया जिसमें से 8 बच्चों सहित 9 लोगों की जान ले ली। प्रशासन ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर रात के वक्त बाहर नहीं निकलने और सावधान रहने को कहा है। जबकि करीब एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण रात जागकर गुजार रहे है। इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए बाराबंकी और लखनऊ से वन विभाग की स्पेशल टीम बुलाई हैं। फिलहाल 12 फॉरेस्ट टीमें इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगाई गई है।

बहराइच जिले के 35 गांव इन आदमखोर भेड़ियों के गैंग से दहशत में है जिन्हें इन खूंखार जंगली जानवरों ने अपनी चारागाह बना रखा है खासकर मसीह तहसील और उसके आसपास के गांवों में पिछले 6 महिने से आदमखोर भेड़ियों के इस झुंड ने तहलका मचा रखा है यहां के ग्रामीणों का दिन का चैन और रात की नींद हराम है लोग रात को जाग जागकर जिंदगी गुजार रहे है जरा सी हलचल होने से ही उनपर भेड़ियों के आने का डर पैदा हो जाता है। क्योंकि पलक झपकते ही यह भेड़िए घरों में घुसकर उनके बच्चों को उठा ले जाते है साथ ही महिला पुरुषों पर भी हमला कर रहे है। ज्यादातर हमले रात के अंधेरे में किए गए है।

पिछले दिनों में इन भेड़ियों ने करीब 50 से 55 लोगो पर हमला किया, जिसमें से 8 बच्चों को यह भेड़िए घसीटकर ले गए उसके बाद उनको खा लिया उनके क्षत विक्षत शरीर बाद में सुनसान एरिये में मिले जबकि एक महिला की भी इनके हमले में मौत हो गई और करीब 45 घायलो को प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

इन आदमखोर हो चुके भेड़ियों की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन पुलिस और वन विभाग सक्रिय हुआ और बाराबंकी और लखनऊ से वन विशेषज्ञों की टीमें इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए बुलाई गई है कुल मिलाकर करीब 200 की तादाद में वन विभाग के एसडीओ लेबल के अफसर और कर्मचारी इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगाए गए है। कुल 12 टीमें प्रभावित इलाके और जंगल में लगातार इन भेड़ियों की कांबिंग ऑपरेशन और तलाशी अभियान में लगी है।

इन खूनी भेड़ियों की संख्या करीब 9 बताई जाती है उनमें से दो भेड़ियों को वन विभाग की कांबिंग टीम ने पिछले दिनों पकड़ लिया लेकिन 6 से 7 भेड़िए अभी भी इन गांवों में शिकार की तलाश में लगातार आते जाते देखे जा रहे है जिनकी तस्वीरे ड्रोन केमरे में कैद भी हुई है। फॉरेस्ट टीम रात में कांबिंग और सर्चिंग ऑपरेशन लगातार चला रही है इसके साथ जंगली इलाके में अलग अलग 4 स्थानों पर पिंजरे लगाएं गए है इसके अलावा संभावित क्षेत्र और जंगल से जुड़े गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ड्रोन केमरे से उनपर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन और वन विभाग ने इन सभी प्रभावित गांवों और इनके करीब 40 किलोमीटर के क्षेत्र में लाऊडिस्पीकर से मुनादी कराई और लोगों को सावधान रहने और रात के वक्त बच्चों को बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही हैं।

इधर स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह की चिंताएं भी बढ़ गई है बीते दिन से वाह खुद अपनी लायसेंसी बंदूक लेकर प्रभावित गांवों में घूम रहे है उनके साथ भारी तादाद में लाठी डंडों से लैस ग्रामीण भी देखे जा रहे है। विधायक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन आदमखोर भेड़ियों को मारने की अनुमति भी मांगी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!