close
ग्वालियरमध्य प्रदेशलखनऊ

भगवान राम के लिये हर कुरबानी देने को तैयार

  • भगवान राम के लिये हर कुरबानी देने को तैयार

  • सत्य की हमेशा जीत होती हैं …

  • अयोध्या मामले की सुनवाई के बाद कहा पवैया ने…

लखनऊ ,ग्वालियर– बाबरी विध्वंस ( अयोध्या ) मामले में लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत में पूर्वमंत्री जयभान सिंह पवैया की आज सुनवाई हुई, करीब 5 घंटे चली अदालत की कार्यवाही में 1050 सवालों पर पवैया के बयान दर्ज किए गए । पेशी के बाद पवैया ने कहा सत्य मेव जयते सत्य की हमेशा जीत होती है हालांकि भगवान राम के काम के लिये वह कोई भी कुरबानी देने को तैयार हैं।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में (रामजन्म भूमि) घटित बाबरी विध्वंस का 6 दिसंबर 1992 का प्रकरण लखनऊ स्थित सीबीआई की कोर्ट में चल रहा है जिसमे मध्यप्रदेश से सुश्री उमा भारती और जयभान सिंह पवैया इस मामले के प्रमुख आरोपी है,जिसका फैसला 31 अगस्त तक आना है|

इसके अलावा लालकृष्ण आडवाणी , कल्याण सिंह , सहित देश के 48 नेता व संत सीबीआई ने इस बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी बनाये थे। जिसकी आज सुनवाई में मध्यप्रदेश के पूर्वमंत्री जयभान सिंह पवैया के कोर्ट में बयान थे।

कोर्ट की कार्यवाही के बाद श्री पवैया ने कहा अदालत की कार्यवाही के बारे में तो मैं बाहर कुछ नही कहूंगा लेकिन सत्य को अंगीकार करने का साहस होना चाहिये हमने उसे स्वीकारा लेकिन झूठ है तो उसे नकार भी दिया भगवान राम के लिये हम किसी तरह की कुरबानी देने को सहर्ष तैयार हैं।

उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की उंसने सीबीआई का दुरुपयोग किया और साधू संतो के खिलाफ षड़यंत्र रचा लेकिन हमारे देश की मान्यता है “सत्य मेव जयते” इसलिये सत्य की जीत अवश्य होगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!