-
कमलनाथ छोड़ेंगे नेता प्रतिपक्ष का पद ? कई नेताओं की निगाहें
भोपाल – हाल के विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव के सुर सुनाई देने लगे हैं इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी उंगलियां उठ रही है, क्योंकि 28 सीटें जीतने का दांवा करने वाली कांग्रेस केवल 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई और 19 सीटें गवां बैठी।
अब पार्टी अध्यक्ष पद सम्हाले कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने वाले हैं ऐसी सुगबुगाहट कांग्रेस खेमे में नजर आ रही है और कमलनाथ के दिल्ली से लौटने के बाद इस बाबत घोषणा होने की पूरी संभावना हैं।
लेकिन इस खबर के बाद कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिये जोर आजमाइश शुरू हो गई है और बताया जाता है इस फेहरिश्त में करीब आधा दर्जन नाम सामने आये है जिनमें विजय लक्ष्मी साधों, जीतू पटवारी ,एन पी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा बाला बच्चन के नाम शामिल है।