close
भोपालमध्य प्रदेश

कोरोना की चुनौती को खत्म कर उसे अवसर में बदलेंगे , इंस्पेक्टर के निधन से मुझे बहुत पीड़ा हुई

Shivraj Singh chauhan CM
Shivraj Singh chauhan CM
  • कोरोना की चुनौती को खत्म कर उसे अवसर में बदलेंगे

  • इंस्पेक्टर के निधन से मुझे बहुत पीड़ा हुई

  • प्रदेश के 15 लाख किसानों को मिलेगी फसल बीमा की राशि

  • कहा मुख्यमंत्री ने

भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि पीएम के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना नामक घातक बीमारी से जंग लड़ रहा है। हम भी कोरोना की इस चुनौती को अवसर में बदलने के बाद ही चैन की सांस लेंगे और नई राह पर प्रदेश को आगे चलाएंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों को संबोधित किया कि प्रदेश के तीन जिलों इंदौर भोपाल उज्जैन में स्थिति अभी काबू में नही आई हैं।

उन्होने कहा कोरोना को हराने में डॉक्टर नर्सिंग और पैथोलोजिस्ट,पुलिस मीडिया औऱ सफाईं कर्मी जैसे  कर्मवीरो के हौसले काम आ रहे है और सबके परिश्रम से मध्यप्रदेश में अच्छे परिणाम सामने आने लगे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के तीन जिले भोपाल, इंदौर और उज्जैन के हालात नियंत्रित है जबकि ग्वालियर और शिवपुरी कोरोना मुक्त हो गए है।

उन्होंने प्रदेशवासियों को संबाधित करते हुए कहा कि आज एक कोरोना कर्मवीर की असमय मृत्यु से मेरा मन व्यथित और दुखी है, इंदौर में जूनियर टी.आई. देवेंद्र चंद्रवंशी ने अपने कर्तव्य पर अपना जीवन न्यौछावर कर दिया।

सीएम ने कहा हम उनका जीवन तो बापस नही ला सकते लेकिन हमने परिवार को 50 लाख की सम्मान निधि और मृतक की पत्नी को एसआई के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की हैं साथ ही और शहीद टीआई को कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अंतर्गत आर्थिक गतिविधियां शुरू करने वाले है, सड़क सिंचाई मनरेगा और कृषि क्षेत्र जैसे कार्य शुरू करने वाले है ।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र का एक एक दाना खरीदूंगा, व्यापारी और किसान सोशल डिस्टेंस का पालन कर के खरीदी कर सकते है और व्यापारी अगर चाहे तो वह किसान के घर से भी अनाज निर्धारित मूल्य से खरीदी कर सकते है ।

पिछली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 का किसानो के फसल के बीमा का प्रीमियम ही नही भरा था जिसके बाद हमने 2200 करोड़ का प्रीमियम भरा है और 15 लाख किसानों को फसल के बीमा के 2990 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब गुटखा थूकने पर प्रतिबंध लगा रहे है।

उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकडाउन के दौरान बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग नही निकले।

Leave a Response

error: Content is protected !!