ग्वालियर — नगर निगम कमिश्नर के कार्यालय से गिरफ्तार किये गए पूर्व कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर की गिरफ्तारी के बाद ग्वालियर कांग्रेस ने कमिश्नर का विरोध तेज कर दिया है। कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को हुई एक आपात बैठक में कांग्रेस जिला समिति ने निर्णय लिया कि भाजपा शासित नगर निगम और अनय द्विवेदी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा और संभाग आयुक्त से मिलकर उन्हें हटाने की मांग की जाएगी।
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेंद्र तोमर ने नगर निगम कमिश्नर द्वारा पूर्व विधायक पर लगाए सभी आरोपों का प्रमाण सहित जवाब दिया और कहा कि जमानत होते ही निगम कमिश्नर अनय द्विवेदी के खिलाफ न्यायालय में मानहानि का केस दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि मंगलवार को जनसुनवाई में उपनगर ग्वालियर क्षेत्र की कुछ महिलाएं नलों में आ रहे गंदे पानी की शिकायत लेकर गई थीं लेकिन जब उनकी वहां सुनवाी नहीं हुई तो पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर कमिश्नर के पास पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इस दौरान विवाद कग स्थिति बनी और निगम कमिश्नर ने उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।