close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

शराब पीने से रोकने पर पत्नी की गोली मारकर की हत्या

  • शराब पीने से रोकने पर पत्नी की गोली मारकर की हत्या

  • पछतावे के चलते पति ने जहरीली शराब पीकर की आत्महत्या,शव मिला

ग्वालियर – शराब की लत के चलते एक परिवार पूरी तरह बिखर गया शराब पीने से रोकने पर पहले पति ने गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी उंसके बाद पति ने भी जहर मिली शराब पीकर आत्महत्या करली उंसका शव  ग्वालियर शहर की एक देशी शराब की कलारी के बाहर पुलिस ने बरामद किया हैं।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बिजौली थाना क्षेत्र के बेरखेड़ा में रहने वाले बलवीर सरदार गांव में एक दूध डेयरी पर मैनेजर था लॉक डाउन के चलते डेयरी बंद होने से वह पास के एक कारखाने में सुपरवाइजर की नौकरी करने लगा शराब पीने की लत के चलते वह ड्यूटी पर नही जा रहा था।

बुद्धवार को वह नोकरी पर जाने की बजाय शराब की बोतल लेकर महफ़िल सजाने लगा इसको लेकर उंसका अपनी पत्नी सरबजीत कोर ( उम्र 35 साल) से झगड़ा होने लगा, विवाद इतना बड़ा की बलवीर ने आव देखा ना ताव उंसने देशी कट्टे से पत्नी पर गोली चलादी जिससे उसकी मौत हो गई।

इससे पहले बलवीर ने अपने बेटे सबरजीत को कुछ लाने के बहाने बाहर भेज दिया था उंसने बताया कि जब वह बाद में लोटा तो पिता ने उसकी कनपटी पर तमंचा रख दिया अंदर नही जाने दिया उसे शंका हुई और भाग गया और पास में रहने वाले अपने मामा सूबासिंह और जोधासिंह को बताया जब वे घर की तरफ आये तो घटना का पता चला घर के कमरे में सरबजीत मृत हालत में मिली इस बीच आरोपी बलवीर खेतों में भाग गया।

बिजोली पुलिस ने बलवीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और उसकी खोजबीन कर रही थी कि आज उसकी लाश ग्वालियर शहर के गोले का मंदिर क्षेत्र की एक देशी दारू की दुकान के आगे पड़ी मिली पुलिस ने जब दरियाफ्त की तो यह शव सरदार बलवीर का निकला गोले का मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक सरदार बलवीर की मौत संभवतः जहर मिली शराब पीने से हुई है।

इस तरह शराब के कारण हुए गृह क्लेश ने एक बसे बसाये घर को उजाड़ दिया इसमें बेचारी सरबजीत को सपने में भी गुमान नही होगा कि उसके साथ सात फेरे लेने वाला उंसका पति उसकी हत्या भी कर सकता है जबकि
संभावना लगती है पत्नी की हत्या करने के बाद बलवीर को भय हुआ तो भारी पछतावा हुआ और जिस शराब को लेकर उंसने अपनी पत्नी का कत्ल किया उसी शराब में जहर मिलाकर उंसने आत्महत्या करली।

इधर उंसका भाई और रिश्तेदार उसकी मौत को खुदकुशी ना मानते हुए साजिश बता रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया और बलवीर का शव पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया हैं।उसकी रिपोर्ट आने के बाद काफी हद तक मामले का खुलासा होने की बात पुलिस कह रही हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!