close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ससुराल आए युवक की संदिग्ध मौत, नवविवाहिता पत्नी पर जहर खिलाने का आरोप

image2

ग्वालियर- ग्वालियर के चंद्रनगर में अपनी ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई म्रतक के युवक के घरवालो का आरोप है कि नवीन शर्मा को उसकी पत्नी और सास ने जहर खिलाया है। खास बात ये है कि इलाज के दौरान म्रतक युवक ने भी अपनी पत्नी और सास पर जहर खिलाने का आरोप लगाया है।हालांकि पुलिस का कहना है कि मरने से पहले वो युवक का बयान नही ले सकी है लेकिन घरवालो के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जायेगी। हैरानी की बात ये है कि घटना के बाद से युवक के ससुराली गायब है। ग्वालियर के गोलपहाडिया इलाके में रहने वाला नवीन शर्मा केबल संचालक था उसने छह माह पहले ही चंदननगर में रहने वाली पूनम शर्मा से शादी की थी ।

img3

शनिवार को वो अपनी ससुराल आया हुआ था सुबह अचानक उसकी तबियत खराब हो गई पत्नि पूनम की मां ने नवीन के घर फोन कर उसकी तबियत के बारे में बताया जब घरवाले नवीन की ससुराल पहुचे तो वो तडप रहा था। तत्काल उसे एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगडती चली गई और जयारोग्य में इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई नवीन के चाचा विष्णु शर्मा ने बताया कि नवीन ने अस्पताल में मौत से पहले पूरी बात बताई थी कि पूनम ने उसे पुदीन हरा पीने को दिया और कहा कि आपका पेट ठीक नहीं रहता है तो ये पी लो। नवीन ने उसे पीते ही पूनम से कहा कि तुमने मुझे क्या पिला दिया। नवीन ने यह भी बताया कि पूनम का पंकज नाम का ब्वॉयफ्रेंड है और वह उसके साथ ही रहना चाहती है। पूनम 15 दिन से मायके में थी और वह उसे ससुराल में अपनी पत्नी घर ले जाने के लिए आया था । हालाकि पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच करने की बात कही है।​

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!