close
दिल्ली

गलवान में बिना हथियार के क्यों भेजा सैनिकों को राहुल गांधी

  • गलवान में बिना हथियार के क्यों भेजा सैनिकों को राहुल गांधी

  • बीजेपी का पलटवार कहा राहुल गांधी गैर जिम्मेदार नेता वे संयम बरते देश माफ नही करेगा 

  • चीन भारत के बीच संधि के तहत हथियारों पर है पाबंदी कहा संविद पात्रा ने

नई दिल्ली– बीजेपी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है और उन्हें देश का एक गैर जिम्मेदार नेता बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गृह मंत्री रक्षा मंत्री सेना और देश की जनता पर ही विश्वास नही करते तो राहुल गांधी बताये वे किस पर विश्वास करते हैं।

राहुल गांधी नही जानते कि चीन भारत के बीच संधि के तहत एलएसी पर दोनों देशों की सेना के हथियार ले जाने पर पाबंदी हैं।

कांग्रेस और राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता संविद पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नही पूरे देश और यहां की जनता के हैं और राहुल गांधी यह आक्रमण पीएम पर नही देश की जनता और हिदुस्तान पर कर रहे है।

हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं और पीएम को डरा हुआ छुपा हुआ बताने वाले राहुल गांधी का बयान हमें क्षुब्ध करता हैं।पात्रा ने राहुल गांधी से पूछा आपमे जरासा संयम नही है।

जब 19 जून को प्रधानमंत्री ने चीन समस्या को लेकर विपक्ष को आमंत्रित किया हैं फिर क्या जल्दी हैं और आप यह सबाल की निहत्थे जवानों को क्यों भेजा एक ओपन प्लेटफार्म पर पूछ रहे हो हमने उन्हें क्या मरने के लिये भेजा कितना भद्दा आरोप हैं।

कांग्रेस औऱ राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने नवंम्बर 1996 की चीन के साथ एक संधि का हवाला देते हुए कहा कि देवगौड़ा के पीएम रहते यह एग्रीमेंट हुआ था जिसमें एलएसी के आसपास 2 किलोमीटर के दायरे में कोई भी हथियार नही ले जायेगा इस तरह से बेपन्स लेजाने पर दोनों तरफ से रोक हैं।

राहुल गांधी लॉक डाउन में किताबें पढ़कर पहले अपना ज्ञान बढ़ाये।बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी और चीन के जिनपिग जो 2008 में चीन की सीपीसी के जनरल सेकेट्री थे उनके बीच हुए एक एमओयू पर भी उनसे सबाल पूछे हैं कि व्यक्तिगत नाम पर एमओयू साइन क्यों हुआ जबाब दे राहुल गांधी।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देना बंद करें बरना जनता माफ नही करेगी उन्होंने कहा देश कोरोना और चीन दोनों से जंग जीतेगा कोई भ्रम ना पाले।

क्या कहा था राहुल गांधी ने
जैसा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद मोदी सरकार से सबाल किया था कि भारतीय सेना के जवानों को निहत्था क्यो भेजा गया किसके आर्डर पर ऐसा हुआ प्रधानमंत्री किससे डर रहे है देश की जनता के सामने आकर बता क्यों नही रहे।

कांग्रेस ने क्या सबाल उठाये
जबकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी आज सामने आये और अपने नेताओं के सबाल दोहराते हुए कहा कि देश गुस्से में पीड़ित है आक्रोशित हैं देश और हम सेना औऱ सैनिकों के साथ हैं उनके परिवार के साथ खड़े हैं लेकिन प्रधानमंत्री बताये कि चीन को लेकर उनकी आगे की रणनीति क्या है घाटी में क्या स्थिति है उनकी चुप्पी से काम नही चलेगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!