देश छोड़कर किसी को नही जाना पड़ेगा, सभी को पक्ष रखने का मिलेगा मौका,
हमने एक करोड़ नोकरी दी, आरक्षण जारी रहेगा: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश छोड़कर किसी को जाने की जरूरत नही हैं सरकार असम के सभी लोगों को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका देगी,उन्होंने विपक्षी पार्टियों के महागठबन्धन पर कहा यह एक परिवार के लिये बनाने की बात चल रही हैं लेकिन यह चुनाव 2019 से पहले टूटता हैं या चुनाव के बाद यह देखना होगा।
एएनआई न्यूज एजेंसी को दिये इन्टरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉब लिचिंग एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैं,पर इसपर राजनीति नही होना चाहिये इस मुद्दे को राजनीति से ऊपर उठकर हल करे।मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में देश के युवाओं को एक करोड़ रोजगार उपलब्ध कराये है अब नोकरी को लेकर राजनीति बन्द होना चाहिये आरक्षण मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने साफ़ किया कि आरक्षण जारी रहेगा हमारी सरकार बाबा साहेब अम्बेडकर के सपने को पूरा करना चाहती हैं,क्यों कि हमारी सरकार अनुसूचित जाति जनजाति के हितो की रक्षा करने के लिये संकल्पित हैं।