नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि यूपीए शासन में जातिगत जनगणना नही कराना हमारी बड़ी चूक थी हम ओबीसी वर्ग के मुद्दे नहीं समझ सके उनकी जैसी रक्षा करना थी हम नहीं कर सके यह कांग्रेस की नहीं मेरी सबसे बड़ी गलती रही है लेकिन अब मैं सुधार करना चाहता हूँ।
शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी भागीदारी न्याय यात्रा सम्मेलन में राहुल गांधी ने यह कहा कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मैं जब अपने काम के बारे में सोचता हूं तो कहा क्या कमी रह गई में सोचता हूं तो मुझे दो तीन गलतियां महसूस होती है यूपीए के शासन में हमने जातिगत जनगणना नही कराई हम ओबीसी वर्ग के मुद्दे नहीं समझ सके ओबीसी की जिस तरह रक्षा करना चाहिए थी हम नहीं कर पाए यह हमारी बड़ी गलती रही यह कांग्रेस की नहीं मेरी सबसे बड़ी गलती है लेकिन अब मैं सुधार करना चाहता हूँ अब मैं ओबीसी वर्ग को न्याय और उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की 90 फीसदी आबादी अभी भी बजट जैसे निर्णयों से बाहर है उन्होंने कहा तेलंगाना में जो जाति जनगणना का डाटा तैयार किया गया है उसका कोई मुकाबला नहीं है। वह देश के लिए एक उदाहरण बन सकता है।
जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह पहले प्रधानमंत्री है जो हमेशा झूठ बोलते हैं वह देश के प्रत्येक नागरिक को 15 लाख देने की बात हो या हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की बात हो चाहे किसानों की आय दुगनी करने का वायदा हो उन्होंने जो कहा उसे आजतक पूरा नहीं किया उलटा 700 किसान शहीद हो गए। अध्यक्ष खड़गे ने कहा यही 20 – 25 सीटें ज्यादा आ जाती तो मोदी सरकार गिराई जा सकती थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या मोदी जी 75 साल पूरे होने पर रिटायर होंगे जैसा संघ प्रमुख ने कहा है।




