close
भोपालमध्य प्रदेश

हम बिकाऊ नही है हम सेवा और सिद्धांतो की राजनीति करते है, कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने

kamalnath
kamalnath
  • हम बिकाऊ नही है हम सेवा और सिद्धांतो की राजनीति करते है;

  • कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने

भोपाल – मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजनीतिक घटनाक्रम पर आज पहली बार मुखर होकर कहा कि आज राजनीति और राजनेताओं की छवि को लेकर आम लोग काफी दुविधा में है, आज राजनीति में जो गिरावट आई है उससे सब सोचते है कि सब बिकाऊ है|

मुख्यमंत्री ने सबाल उठाते हुए कहा कि क्या हम चाहते है कि हमारी पहचान भी माफिया के रूप में हो उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आव्हान करते हुए कहा कि हमें लोगों के दिल से यह बात निकालने के लिये कमर कसना होगी और यह विश्वास पैदा करना होगा कि मध्यप्रदेश के राजनेता बिकाऊ नही है औऱ हम सेवा सिद्धांतों और सुचिता की राजनीति करते है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

Leave a Response

error: Content is protected !!