-
आईपीएस मीट के दौरान वाटर स्पोर्ट्स की नाव पलटी
-
सभी को सुरक्षित निकाला गया
भोपाल – भोपाल में आज एक बड़ी घटना सतर्कता और सुरक्षा के चलते टल गई ।यहां आईपीएस मीट के दौरान मीट में मौजूद आईपीएस की फैमिली बड़े तालाब के वोट क्लब पर इंजॉय करने पहुंची थी।
इस दौरान ड्रैगन बोट रेस हुई इसमें शामिल एक ड्रैगन बोट अचानक अनबैलेंस होकर पानी में पलट गई जिसमें आईपीएस की फैमिली सवार थी।
रेस्क्यू टीम की सूझबूझ और सक्रियता के चलते सभी लोगों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया खास बात थी कि वाटर स्पोर्ट्स के दौरान नाव में सबार सभी लीग सेफ्टी जॉकेट पहने थे जो उनके लिये सुरक्षा कवच साबित हुई
नाव में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी तुहीन सिंह एडीजी विजय कटारिया का बेटा दीपांशु कटारिया एवं परिवार,आईपीएस राजेश चावला की पत्नी सुनीता चावला आईपीएस अरजरिया का बेटा अपूर्व और आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया शर्मा सहित 10 लोग सबार थे
सेफ्टी गार्ड ने सभी लोगो को बाहर निकाला और इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।