close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

और “गई भैंस पानी में”, पानी का बिल जमा नहीं, बदले में हांक ले गए भैंस…

water bill team took buffalo
water bill team took buffalo

ग्वालियर/ आपने “गई भैंस पानी में” कहावत तो जरूर सुनी होंगी, गांव की यह कहावत आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में पूरी तरह से चरितार्थ होती देखी गई, हुआ यू कि एक व्यक्ति ने जब पानी का पैसा जमा नहीं किया तो नगर निगम प्रशासन के कारिंदे ने हजारों की राशि के एवज में उसकी एक भैंस जब्त कर हांक ले गए। इस बीच किसी ने यह पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल शहर के डलियां वाला मोहल्ला में डेयरी संचालक बालकृष्ण पाल के ऊपर नगर निगम के पीएचई विभाग का ₹29 हजार का जलकर बकाया था। कई बार नगर निगम के जलकर विभाग के अमले ने बालकिशन से राशि जमा करने के लिए कहा , लेकिन बालकिशन ने कोई ध्यान नहीं दिया लगातार टालते रहने से जब जलकर जमा नहीं हुआ तो पीएचई अमले ने कुछ दिन पहले उसे चेतावनी देते हुए अंतिम नोटिस दिया और बिल जमा करने की कंडीशन में कड़ी कार्यवाही की बात कही लेकिन उसके बाद भी बालकिशन ने जलकर का बिल जमा नहीं किया ।

नोटिस में दिया निर्धारित समय खत्म होने पर आज निगम के पीएचई विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए जलकर जमा ना होने की स्थिति में उनकी भैंस जप्त कर ली और उसे निगम के कर्मचारी खूंटे से खोलकर हाक कर अपने साथ ले गए इस बीच बालकिशन और उसके परिवार ने विरोध भी दर्ज कराया लेकिन निगम के अमले के सामने उसकी एक नही चली और इस तरह पानी में बालकिशन की एक भैंस चली गई। जिसे निगम का पीएचई विभाग अपने साथ ले गया। जिस समय भैंस को जप्त कर हांका जा रहा था तो उस समय किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद वह जमकर वायरल हो रहा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!