पूर्व जनपद अध्यक्ष सहित तीन लोगों की हत्या करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
ग्वालियर– ग्वालियर में करीब 4 साल पहले एक के बाद एक 3 हत्याओं को अंजाम देने वाले 15,000 के इनामी अजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पता चला है कि गोला का मंदिर इलाके में अजय किसी कारोबारी को धमकाने आया है इस सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गौरतलब है कि रियल इस्टेट कार्यवाही चक्रेश पांडे की अजय ने 4 साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी थी इसी दौरान उसने मुरार जनपद के पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश यादव और उनके बेटे अजीत की शादी समारोह से लौटते समय ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी 3 हत्याओं के बाद से अजय फरार था और बाहर रहकर कारोबार संभाल रहा था पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई सालों से कोशिश कर रही थी लेकिन वह हर समय पुलिस को गच्चा देने में सफल हो जाता था गोला का मंदिर थाना प्रभारी अजीत चैहान ने बताया कि नारायण विहार कॉलोनी में अजय के आने की सूचना मिली थी इस पर पुलिस सक्रिय हुई और उसे दबोचा गया पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है चक्रेश की हत्या के बाद ग्वालियर रेंज पुलिस ने उस पर 5000 का इनाम घोषित किया था जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे की हत्या के बाद अजय पर 15000 का इनाम घोषित किया गया था पुलिस अब यह पता कर रही है कि अजय ने फरारी के दौरान और कितनी आपराधिक वारदातें की हैं इसके अलावा वह इतने सालों तक किन के संरक्षण में और कहां कहां रहा फिलहाल पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड ले रही हैं।