व्यापम फर्जीवाडा मामले के आरोपी ने खुद को बताया मानसिक रोगी, अदालती कार्रवाई से मुक्तिचाही कोर्ट ने दस दिन के लिए मेंटल हॅास्पिटल भेजने के दिए आदेश|
ग्वालियर- सीबीआई की विशेष कोर्ट ने गुरूजी फर्जीवाडा मामले के आरोपी सत्येंद्र सिंह तोमर को दस दिन के लिए मानसिक अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए है।
दरअसल सत्येंद्र सिंह ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में एक आवेदन लगाया था जिसमें उसने खुद को मानसिक रोगी बताते हुए अपने खिलाफ चल रही कार्रवाई से मुक्ति चाही थी। कोर्ट के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड ने उसका परीक्षण भी किया था, जिसमें उसके मानसिक रोगी होने की बात सामने नहीं आई थी। मेडिकल बोर्ड ने कम से कम दस दिन के लिए आरोपी को अपनी देखरेख में जांच करने की बात कही थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि सत्येंद्र 2011 में गुरूजी भर्ती परीक्षा में अपने पिता रघुराज सिंह तोमर की जगह परीक्षार्थी बनकर एक्जाम में बैठा था।
लेकिन एनआईटीएम कॅालेज में फोटो मिसमैच के चक्कर में उसे पकड लिया गया और उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम और धोखाधडी का मामला दर्ज हुआ था।