नई दिल्ली/ लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून संपन्न हो गया, जिसमें 7 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग हुई। 4 जून को सुबह वोटों की गिनती का काम शुरु होगा और नतीजे घोषित किए जायेंगे। जो आंकड़े निकल कर सामने आए है उसके मुताबिक शाम 5 बजे तक 58.4 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक मत प्रतिशत पश्चिम बंगाल में रहा तो सबसे कम वोटिंग बिहार में हुई लेकिन इनके अंतिम आंकड़ों में बड़ने की संभावना है।
राज्यवार मत प्रतिशत में —
——————————————–
राज्य 1 बजे 3 बजे 5 बजे
——————————————–
प.बंगाल 45.07 58.46 69.89
उत्तरप्रदेश 39.31 46.83 54
पंजाब 37.80 46.38 55.20
बिहार 35.65 42.95 48.46
हिमाचल 48.63 58.41 66.6
ओडिशा 37.64 49.77 62.46
झारखंड 46.80 60.14 57.95
चंडीगढ़ 40.14 62.81 62.80
——————————————–
औसत 40% 59.68% 58.3%
——————————————–
देश में लोकसभा की कुल 543 सीटें है जिसमें से एक गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है इस तरह 4 जून को 542 सीटों पर गिनती का काम शुरू होगा और उसके साथ ही नतीजे घोषित किए जायेंगे। अभी तक 485 सीटों पर वोटिंग हो चुकी थी बकाया 57 सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को आज मतदान संपन्न हो गया।
जिन राज्यों में मतदान हुआ इसमें उत्तर प्रदेश की बाकी 13 सीटों पर पंजाब की सभी 13 सीटों पर पश्चिम बंगाल की शेष 9 सीटों पर बिहार की 8 सीटों पर झारखंड की 3 सीटों पर हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर ओडिशा की 6 सीटो पर और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 1 लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ जो सुबह 7 बजे से होगा और शाम 6 बजे तक जारी रहा।
यदि इन 57 सीटों पर 2019 के चुनाव के हिसाब से नजर डाले तो बीजेपी पर 25 उसके घटक दलों पर 5 इस तरह एनडीए गठबंधन को कुल 30 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी, कांग्रेस को 8 और उसके घटक दल को 1 सीट अर्थात इंडिया गठबंधन को 9 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी इसके अलावा 18 सीटों पर अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को जीत मिली थी जिसमें टीएमसी को 9 बीजेडी को 4, बीएसपी को 2 अकाली दल को 2 और 1 सीट अन्य को मिली थी।
जहां तक उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां की जिन 13 सीटों पर मतदान हुआ है 2019 के चुनाव में उनमें से वाराणसी गोरखपुर महाराजगंज बांसगांव कुशीनगर बलिया सलेमपुर देवरिया और चंदोली में भाजपा को जीत मिली जबकि उसके गठबंधन में शामिल अपना दल को मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में जीत मिली थी इस तरह 13 में से 11 सीटों पर एनडीए गठबंधन कैंडीडेट विजई रहे थे जबकि घोसी और शाजापुर में बीएसपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी खास बात है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को इन 13 सीटों में से एक भी सीट पर जीत नही मिली थी। इस तरह सातवें चरण में भाजपा पर अपनी सीटें बचाने का ज्यादा दबाव रहेगा।