- पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर हुईं वोटिंग,करीब 63 फीसदी वोटिंग,
- सबसे कम महाराष्ट्र में, ज्यादा प.बंगाल में,
- पिछले चुनाव से 4 फीसदी कम हुआ मतदान
नई दिल्ली/ लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को 8 राज्यों की 49 सीट पर मतदान हुआ शाम 5 बजे तक 56 .68 फीसदी मतदान हो चुका था और 7 बजे तक जो आंकड़े मिले है उसे मुताबिक करीब 63 फीसदी मतदान हुआ है जो पिछले 2019 के चुनाव से कमोवेश 4 फीसदी कम है लेकिन फायनल आंकड़ों में उसके बड़ने के भी आसार है।
पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर वोटिंग हुई उनमें सबसे अधिक 14 सीटें उत्तर प्रदेश की है इसके अलावा महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू कश्मीर की 1 और 1 सीट लद्दाख की शामिल है।
वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटें है चौथे चरण तक 39 सीटों पर वोटिंग हो चुकी थी अब पांचवे चरण में 14 सीटों पर आज मतदान हुआ है जिसमें रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, मोहनलालगंज, जालौन, हमीरपुर, बांदा, झांसी, फतेहपुर, कोशांभी,बारामती, फैजाबाद, केसरगंज और गोंडा लोकसभा सीटें शामिल है।
यदि मत प्रतिशत पर नजर डाले तो महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66% ओडिशा में 60.55% उत्तर प्रदेश में 55.80% झारखंड में 62.90%, बिहार में 52.35%, लद्दाख में 67.16%, जम्मूकश्मीर में 54.21 %, और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73%, मतदान हुआ यह आंकड़े शाम 7 बजे तक के है ।
खास बात है 5वे चरण में जिन कुल 49 सीटों पर आज वोटिंग हुई है उनमें से पिछले 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 32 और एनडीए ने कुल 41 सीटें जीती थी। जबकि उत्तर प्रदेश की इन 14 सीटों में से एक रायबरेली छोड़कर 2019 में सभी 13 सीटें भाजपा ने जीती थी लेकिन उत्तर प्रदेश में हाल में जो समीकरण बन रहे है इससे उनके घटने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
देश में कुल 543 लोकसभा की सीटें है जिनपर 7 चरणों में वोटिंग का कार्यक्रम तय हुआ हैं इसमें पहले चरण में 102, दूसरे में 88 तीसरे में 93 और चौथे चरण में 96 और आज पांचवें चरण में 49 सीटों पर मतदान हो चुका है इस तरह 428 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और इस में एक सूरत की निर्विरोध सीट जो बीजेपी के फेवर में रहीं है उसे मिलाकर 429 सीटों पर चुनाव पूरे हो चुके हैं अब छठवे चरण में 25 मई को और 57 और अंतिम सातवें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर मतदान होना है। 4 जून को मतगणना के साथ नतीजे घोषित होंगे।