नई दिल्ली / देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। खास बात है तेलंगाना की सभी 17 और आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक फेज ही कल सोमवार को मतदान होगा।
पहले चरण में 102,दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 7 मई को 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है अब 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग होगी। इस तरह कुल 543 सीटों में से तीसरे चरण तक 283 सीटों मतदान पूरा हो चुका है और 13 मई को होने वाली वोटिंग के बाद यह आंकड़ा 379 पर जा पहुंचेगा। अब इसके बाद तीन फेज के वोटिंग बकाया रहेगी और अंतिम सांतवे चरण का मतदान 1 जून को होगा और उसके बाद 4 जून को मतों की गिनती के साथ नतीजे घोषित होंगे।
जिन 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में 13 मई सोमवार को वोटिंग होगी उसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटें, बिहार की 5, झारखंड की 4, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, मध्यप्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, तेलंगाना की सभी 17 सीटें और आंध्रप्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटें शामिल है। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की 1 लोकसभा सीट पर भी मतदान संपन्न होगा।
इन 96 सीटों पर यदि 2019 लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर नजर डाली जाएं तो बीजेपी ने सबसे अधिक 42 सीटें जीती थी जबकि जगन मोहन रेड्डी की YSR को 22 सीट और केसीआर की पार्टी BRS को 9 सीटों पर और कांग्रेस को 6 लोकसभा सीटों पर सफलता हासिल हुई थी इसके साथ ही अन्य प्रादेशिक दलों को 16 सीटों पर जीत मिली थी।