close
मंडलामध्य प्रदेश

चौथे चरण में मध्यप्रदेश में 8 सीटों पर कल वोटिंग, कांग्रेस बीजेपी ने लगाया जोर, प्रचार थमा, आज मतदान दल रवाना

Voting in INDIA
Voting in INDIA

भोपाल/ मध्यप्रदेश में चौथे चरण में 13 मई को 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होना है सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा उससे पहले प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री सहित बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने बढ़चढकर अपने अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया। रविवार को सभी मतदान दल चुनाव संपन्न कराने के लिए अपने अपने गंतव्य पर रवाना हुए।

मध्यप्रदेश की जिन 8 लोकसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग होना है उसमें इंदौर, मंदसौर, देवास (अजा), उज्जैन (अजा),रतलाम (अजजा), धार (अजजा), खरगौन (अजजा), और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

जैसा कि 11 मई को शाम 6 बजे के बाद राजनेतिक पार्टियों का प्रचार थम गया और आज 12 मई रविवार को सभी आंठो जिला मुख्यालयों पर चुनाव सामग्री का वितरण शुरू हो गया, और मतदान दल ईवीएम सहित अन्य चुनाव सामग्री लेकर वाहनों से अपने अपने मतदान केंद्र को रवाना हो गए यह सिलसिला सुबह 7 बजे से शुरु हो गया और दोपहर तक लगातार चलता रहा। इस दौरान मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों को पना,ठंडे पेय और पानी का विशेष इंतजाम किया गया था।

इससे पूर्व शनिवार शाम 6 बजे तक कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव वाले क्षेत्रों में जनता को अपने पक्ष में लेने की गरज से धुआधार प्रचार किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रतलाम में आयोजित रोड शो में गदा का प्रदर्शन भी किया और कहा हम हम भगवान राम के राजतिलक के बाद विजय तिलक की ओर बढ़ रहे है । जबकि सीएम ने इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के पक्ष में रोड शो और सभा की इस दौरान उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में बीजेपी को जो ऐतिहासिक विजय मिलती है वह इंदौर और मालवा क्षेत्र में मिलती है ऐसा हमारा ट्रेक रिकॉर्ड है।

जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आगर लोकसभा क्षैत्र में कहा कि आज मध्यप्रदेश सहित भारत में 25 करोड़ लोग मोदी की गारंटी के तहत गरीब योजनाओं का लाभ ले रहे है जिसका प्रतिफल है कि वह गरीबी रेखा से ऊपर हो गए है उन्होंने कहा पीएम मोदी ने कहा है कि 35 प्रतिशत महिलाएं इस बार लोकसभा और विधानसभा में पहुंचेंगी। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उज्जैन के माकड़ोन में रोड शो और सभा की इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपको मेरी जब भी जरूरत होगी तो आपका मामा तुरंत दौड़ा चला आएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंदसौर के गरोठ में शनिवार को चुनाव प्रचार किया और एक आमसभा में कहा कि भाजपा कांग्रेस नेताओं की खरीद फरोख्त कर अपना शासन स्थापित कर रही है और सीबीआई और ईडी के जरिए विपक्षी नेताओं को टारगेट कर उन्हे जबरन जेल में डाला जा रहा है जो नेता कांग्रेस से बीजेपी में जा रहे है उन्हें वाशिंग मशीन में साफ कर लिया जाता है। उन्होंने कहा बीजेपी प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों के पर्चे वापस कराकर लोकतंत्र को खतरे में डाल रही है अब लोगों को मोदी,शाह की तानाशाही को जबाव देना है।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने देवास लोकसभा में कई चुनावी सभाओं में हिस्सा लिया।इस मौके पर पटवारी ने कहा कि वह जज (भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी) रहे है और अगर मैं कुछ कहूंगा तो जीतू पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा इनकी एक जज की पोशाक है जज का दिमाग है यह सब निकलता नही जनप्रतिनिधि जनता का सेवक होता हैं और जज जनता का मालिक होता है और मालिक कभी सेवक बनना नही चाहेगा न जनसेवक बन सकता है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!