कर्नाटक में मतदान शुरू, करीब 5 करोड़ मतदाता करेंगे 2654 प्रत्याशियों के भाग्य फ़ैसला, सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध
बेंगलुरू / कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिये आज मतदान हो रहा हैं फ़र्जी वोटर आई डी मिलने की बजह से चुनाव आयोग ने राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट का चुनाव टाल दियस है कर्नाटक में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होना है कर्नाटक में 4.96 करोड़ मतदाता 2654 प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला अपने मतदान से आज करेंगे जैसा कि 15 मई को नतीजे आने है। जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे तक करीब 55 फ़ीसदी से अधिक मतदान हो चुका था। शाम 5 बजे तक 64.5 फ़ीसदी मतदान हो चुका है।
कर्नाटक चुनाव के लिये पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये है और प्रदेश में एक लाख 40 हजार सुरक्षा कर्मी और केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये ,जैसा कि कर्नाटक में 56 हजार 696 पोलिंग बूथ बनाये गये है खास तौर पर क्रीटीकल पोलिंग बूथस पर सुरक्षा के विशेष इन्जामात चुनाव आयोग ने किये है।