भोपाल / मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ, सुबह 7 बजे शुरू हुईं वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रही और 2533 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई अब 3 दिसंबर को नतीजे सामने आयेंगे। शाम 5 बजे तक के जो आंकड़े मिले है उसे मुताबिक मध्यप्रदेश में 71.66 फीसदी मतदान हुआ है फायनल टोटल के बाद इसके बड़ने की पूरी संभावना है। इस दौरान हिंसा के साथ कुछ जगहों पर घुटपुट घटनाएं भी सामने आई है।
आज हुए मतदान में सबसे अधिक मतदान 82 फीसदी आगर मालवा में हुआ जबकि सबसे कम मतदान भिंड में 58.41 फीसदी रहा। जबकि शिवपुरी रतलाम राजगढ़ सिवनी बालाघाट और नीमच में 80 फीसदी या उससे अधिक मतदान हुआ हैं। विस्तृत रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में 59.19 फीसदी बुरहानपुर में 72.64 फीसदी, छतरपुर में 66..37 फीसदी छिंदवाड़ा में 78.85 फीसदी, सीधी में 74.54 फीसदी, सिंगरोली 72.20 फीसदी, टीकमगढ़ में 68.09 फीसदी, उज्जैन 73.37 फीसदी, सीहोर 71.57 फीसदी,सिवनी 80.38 फीसदी, शहडोल 75.03 फीसदी, शिवपुरी 80.95 फीसदी रतलाम 80.02 फीसदी, रीवा में 64.45 फीसदी, सागर में 70.44 फीसदी, सतना 66.42 फीसदी, निवाड़ी 77.33 फीसदी, पन्ना में 69.41 फीसदी, रायसेन 73.13 फीसदी, राजगढ़ में 80.34 फीसदी, मुरैना 64.76 फीसदी, नर्मदापुरम में 77 फीसदी, नरसिंहपुर 77.44 फीसदी, नीमच में 81.19 फीसदी, इंदौर में 63.38 फीसदी, जबलपुर में 69.31 फीसदी, झाबुआ में 71.10 फीसदी, कटनी में 73 फीसदी, डिंडोरी में 78.30 फीसदी, गुना 75.71 फीसदी, ग्वालियर में 61.64 फीसदी, हरदा में 74.20 फीसदी, दमोह में 73.83 फीसदी, दतिया में 69.66 फीसदी, देवास में 77 फीसदी ,धार 72.48 फीसदी, बालाघाट 80.54 फीसदी, बड़वानी में 71.41 फीसदी बेतूल में 74 फीसदी, भिंड 58.41 फीसदी, आगर मालवा में 82 फीसदी ,अलीराजपुर 60 फीसदी, अशोकनगर में 69.13 फीसदी, उमरिया में 74.22 फीसदी, विदिशा में 75.55 फीसदी, श्योपुर में 77.33 फीसदी और शाजापुर में 80.95 फीसदी मतदान 5 बजे तक हो चुका था। फायनल टोटल में मत प्रतिशत के बड़ने की संभावना भी हैं। जैसा कि पिछले 2018 के चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था आज हुई वोटिंग से लगता है इस बार यह आंकड़ा 78 प्रतिशत के पार हो सकता है।
मतदान के दौरान कुछ क्षेत्रों में टकराव मारपीट हिंसा और अन्य घटनाएं भी सामने आई हैं। इंदौर 4 विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के साथ मारपीट हो गई इस बीच बीजेपी विधायक मालनी गौड़ के पुत्र एकलव्य सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ता को मारते हुए विडियो भी सामने आया है। इसके साथ ही जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय के सामने अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की गई जिससे दहशत फेल गई एक युवक के पैर में गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है और वह आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
जबकि मतदान के दौरान एक युवक सुनील की करेंट लगने से मौत हो गई जबकि एक पंचायत सचिव सहित तीन लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके अलावा मतदान के दौरान एक पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई उज्जैन और खरगोन में एक महिला भूरली बाई और एक अन्य व्यक्ति की मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई जबकि रायसेन के सिलवानी में ड्यूटी दे रहे एक पुलिस कर्मचारी को अचानक हार्ट अटैक पड़ा और उसकी मौत हो गई।
छतरपुर की राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा का वाहन चला रहे पार्षद की गाड़ी से कुचलकर मौत के मामले में पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके 20 समर्थकों के खिलाएं हत्या का प्रकरण कायम कर लिया है। जबकि हरदा की धनगांव पोलिंग बूथ पर टेंट ऊपर करने दौरान एक युवक सुनील की करेंट लगने से मौत हो गई जबकि एक पंचायत सचिव सहित तीन लोग झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके अलावा मतदान के दौरान एक पुलिस कर्मी सहित तीन लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई उज्जैन और खरगोन में एक महिला भूरली बाई और एक अन्य व्यक्ति की मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक आने से मौत हो गई जबकि रायसेन के सिलवानी में ड्यूटी दे रहे एक पुलिस कर्मचारी को अचानक हार्ट अटैक पड़ा और उसने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही भिंड मुरैना बेतूल में भी झड़प और विवाद की स्थिति निर्मित हुई जिसे वक्त रहते पुलिस और प्रशासन ने नियंत्रित कर लिया।
ग्वालियर दक्षिण में मतदान में देरी पर कांग्रेस प्रत्याशी और कलेक्टर में गर्मागर्म बहस…

इधर ग्वालियर जिले की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट के अवाड़पुरा स्थित मतदान केंद्र पर दोपहर एक बजे तक मतदान शुरू नही हो पाया और करीब ढेड़ से दो हजार लोगों की भीड़ वोटिंग के लिए इकट्ठा हो गई इस बीच खबर मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक मौके पर जा पहुंचे इस बीच वहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह भी आ गए, और अव्यस्थाओं को लेकर जब श्री पाठक ने उनसे शिकायत की तो दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हो गई, बाद में इन मतदान केन्द्रों पर मोजूद सभी मतदाताओं को पर्ची वितरित कर दी गई और बाद में मतदान शुरू हुआ जो रात्रि तक जारी रहा। परंतु मतदान में देरी का प्रशासन कोई ठोस कारण नहीं बता सका। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्री पाठक ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है और मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर प्रशासन मतदान में जानबूझकर रोड़े अटका रहा है जिससे परेशान होकर मतदाता बिना वोटिंग किए वापस चले जाएं। उन्होंने कहा चूकि यह इलाका कांग्रेस समर्थित मतदाताओं का है इसलिए बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशासन ऐसा कर रहा हैं।